menu-icon
India Daily

Ashes 2025: एशेज के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने दिखाया जलवा, वीडियो में देखें कैसे खतरनाक गेंद से क्रॉली को बनाया शिकार

एशेज 2025-26 के पहले मुकाबले में ह मिचेल स्टार्क ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी से पहले ओवर में जैक क्रॉली का विकेट अपने नाम कर लिया.

mishra
Ashes 2025: एशेज के पहले ओवर में मिचेल स्टार्क ने दिखाया जलवा, वीडियो में देखें कैसे खतरनाक गेंद से क्रॉली को बनाया शिकार
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

पर्थ: एशेज 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले ओवर में ही भरपूर ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस सीरीज में कुल 5 मुकाबला खेले जाएंगे, जो एक्शन से भरपूर रहने वाले हैं.

इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने पहले ही ओवर में खतरनाक गेंदबाजी की और विकेट भी हासिल किए. उन्होंने अपना पहला शिकार जैक क्रॉली को बनाया.

मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर में दिखाया जलवा

एशेज सीरीज की शुरुआत और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के में गेंद. यह नजारा हमें लगभग हर बार देखने को मिलता है. यही नहीं स्टार्क ने कई बार पहली गेंद पर ही एशेज में विकेट चटकाए हैं और ऐसे में फैंस की उत्सुकता और भी अधिक बढ़ जाती है.

इस मुकाबले में कुछ ऐसी उम्मीद थी लेकिन ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला. स्टार्क भले ही पहले गेंद पर विकेट नहीं ले सके लेकिन उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट जरूर चटकाया.

स्टार्क की खतरनाक स्विंग का शिकार बने जैक क्रॉली

दरअसल, पहले ओवर की आखिरी गेंद स्टार्क ने ऑउटस्विंगर डाली. इस गेंद को बाउंड्री पर भेजने के चक्कर में जैक क्रॉली ने शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा के पास चली गई. ख्वाजा ने कोई भी गलती नहीं की और आसान सा कैच लपक लिया.

क्रॉली इस मुकाबले में 6 गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके और बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटना पड़ा. इंग्लिश टीम का खाता भी नहीं खुला और उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया था. इसी के साथ स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में पहले ओवर में 24वां विकेट अपने नाम किया. 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड (डेब्यू), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट (डेब्यू), स्कॉट बोलैंड.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.