टी20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड


Praveen Kumar Mishra
2025/12/10 08:52:13 IST

पहला मैच

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया.

Credit: @BCCI (X)

भारत की जीत

    इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Credit: @BCCI (X)

सूर्या का शानदार रिकॉर्ड

    टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का इस फॉर्मेट में कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और वे अब तक कप्तान के तौर पर एक भी टी20 सीरीज नहीं हारे हैं.

Credit: X

सीरीज में बढ़त

    अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

Credit: @BCCI (X)

सूर्या की कप्तानी

    सूर्यकुमार यादव ने अब तक 7 द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की है और सभी में जीत हासिल की है.

Credit: X

सूर्या का रिकॉर्ड

    उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 4-1, साउथ अफ्रीका 1-1, श्रीलंका 3-0, बांग्लादेश 3-0, साउथ अफ्रीका 3-1, इंग्लैंड 4-1 और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है. इस दौरान भारत ने घर और बाहर भी सीरीज खेली हैं.

Credit: @BCCI (X)

एशिया कप

    इस बीच सूर्या ने एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया की कप्तानी की और ट्रॉफी अपने नाम की थी.

Credit: @BCCI (X)

1-0 की बढ़त

    अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Credit: @BCCI (X)
More Stories