कटक: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. मैच में भारत का दबदबा साफ दिखा.
हालांकि, एक फैसला ऐसा था जिसने सबको हैरान कर दिया. लोग कह रहे हैं कि अंपायर ने साउथ अफ्रीका के साथ नाइंसाफी की और जसप्रीत बुमराह की साफ-साफ नो-बॉल को नजरअंदाज कर दिया.
मैच का सबसे बड़ा विवाद 10वें ओवर में हुआ. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई. सूर्यकुमार यादव ने एक्स्ट्रा कवर पर आसानी से कैच लपक लिया.
मैदानी अंपायर ने तुरंत आउट का इशारा किया लेकिन फिर थर्ड अंपायर से रिव्यू लिया गया. रीप्ले में साफ दिख रहा था कि बुमराह का आगे का पैर क्रीज को पार कर गया था यानी ये नो-बॉल थी. हालांकि, थर्ड अंपायर ने गेंद को लीगल बता दिया और ब्रेविस को आउट दे दिया गया.
ब्रेविस ने इस मुकाबले में 14 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला. वे अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे लेकिन अंपायर की गलती ने उनकी पारी को समाप्त कर दिया.
So Bumrah actually got Dewald Brevis out on a no-ball and the umpire didn’t even notice?
— Mahi Patel (@Mahi_Patel_07) December 9, 2025
Is the umpire blind or what?pic.twitter.com/MPTEJnBdzb
इस विवादित विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. वो टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में 100-100 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले शाकिब अल हसन, टिम साउदी, लसिथ मलिंगा और शाहीन अफरीदी ये कारनामा कर चुके हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मुश्किल पिच पर 175 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 28 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम महज 74 रन पर ढेर हो गई. ये टी20 इंटरनेशनल में उनका सबसे छोटा स्कोर है. बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट लिए.