menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2027 के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार, रोहित का प्रस्ताव सुन MCA भी हैरान!

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में खेलने के लिए हामी भर दी थी. अब खबर है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी( टी-20 फॉर्मेट) में खेलते हुए नजर आएंगे.

auth-image
Edited By: Anuj
Rohit Sharma to be seen playing in the Syed Mushtaq Ali Trophy

स्पोर्ट्स: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अब वनडे के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) में खेलने के लिए हामी भर दी थी. अब खबर है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी( टी-20 फॉर्मेट) में खेलते हुए नजर आएंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे रोहित शर्मा

रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बताया है कि वह टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में खेलना चाहते हैं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि रोहित ने खुद अपनी उपलब्धता जताई है और वह नॉकआउट राउंड में मुंबई की टीम से खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा ने यह फैसला उस समय लिया है. रोहित इससे पहले करीब 2011-12 के सीजन में आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. यानी लगभग 14-15 साल बाद वह इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे.

घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला

रोहित ही नहीं, बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. विराट विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलेंगे और उन्होंने इसके लिए डीडीसीए को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है. 

लीग मैचों में मुंबई का शानदार प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लीग मैचों में मुंबई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने लखनऊ में अपने सभी चार मैच जीते और 16 अंकों के साथ एलीट ग्रुप ए में टॉप पर रहकर नॉकआउट में जगह पक्की की है. फिलहाल, रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को होगा. उसके बाद रोहित 12 दिसंबर से शुरू होने वाले मुंबई के नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुंबई की टीम अपने नॉकआउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर के बीच इंदौर में खेलेगी.

हिटमैन का बड़ा संदेश

आपको बता दें कि रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वे इस समय केवल वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा के विश्व कप 2027 में खेलने को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रहती है. विजय हजारे ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोहित शर्मा का खेलना यह दर्शाता है कि वे 2027 विश्व कप में टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट को देखते हुए रोहित का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चर्चा यह भी है कि घरेलू क्रिकेट में खेलकर रोहित शर्मा बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को बड़ा संदेश देना चाहते हैं.