ब्रिसबेन, गाबा: एशेज 2025 का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है. ये मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है और इसमें शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम डॉमिनेट करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन फिर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मोर्चा संभाल लिया.
रूट ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने मुकाबले में वापसी कर लिया और 300 के पार स्कोर को पहुंचा दिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने कमाल का कैच लपक लिया.
दरअसल, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था. इसके बाद दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ और इंग्लैंड के लिए जो रूट और जोफ्रा आर्चर मैदान पर उतरे.
इन दोनों ने कुछ रन जोड़े और इसके बाद आर्चर का एक शानदार कैच लपक लिया गया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रैंडन डोगेट गेंदबाजी कर रहे थे और तभी आर्चर ने लेग साइड पर शॉट खेला लेकिन लाबुशेन ने हवा में ही डाइव लगाते हुए इस कैच को लपक लिया और इंग्लैंड की पारी का अंत हो गया.
AN ABSOLUTE SCREAMER BY MARNUS LABUSCHAGNE. 🤯pic.twitter.com/DXjErsGxmi
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2025
जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. आर्चर ने 36 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
इसके अलावा रूट शतक लगाकर नाबाद लौटे. रूट ने इस मुकाबले में 206 गेंदों पर नाबाद 138 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का निकला. इसी के साथ इंग्लिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने शतक के सूखे को समाप्त कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने पिंक गेंद के साथ एक बार फिर से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 20 ओवरों में 75 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं माइकल नेसर, स्कॉट बोलैंड और ब्रैंडन डोगेट को भी 1-1 सफलता मिली. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाए.