IND vs SA 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों की पहली पारी ऑल आउट हो गई. जसके बाद साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेल रही है.
केप टाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम महज 55 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मेहमान टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाकर पवेलियन की राह दिखाई.
7 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
साउथ अफ्रीका के ऑल आउट होने के बाद भारतीय टीम ने भी कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए. पूरी भारतीय टीम 153 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन था. लेकिन उसी स्कोर पर केएल राहुल का विकेट गिरा और फिर तो भारत ने रिकॉर्ड ही बना डाला. बची हुई पूरी टीम जहां एक भी रन आगे नहीं बढ़ा पाई वहीं टीम के 7 बल्लेबाज 0 बिना रह बनाए ही पवेलियन पहुंच गए.
एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
6 - PAK बनाम WI, कराची, 1980
6 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, अहमदाबाद, 1996
6 - BAN बनाम WI, ढाका, 2002
6 - IND vs ENG, मैनचेस्टर, 2014
6 - न्यूजीलैंड बनाम पाक, दुबई (डीएससी), 2018
6 - BAN बनाम SL, मीरपुर, 2022
6 - BAN बनाम WI, नॉर्थ साउंड, 2022
6 - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024.
ऑल-आउट टेस्ट पारी में अंतिम पांच विकेट द्वारा सबसे कम रनों की साझेदारी
0 - IND vs SA, केप टाउन, 2024
3 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1990
4 - न्यूजीलैंड बनाम पाक, ऑकलैंड, 2001.
एक टेस्ट पारी में एक ही स्कोर पर गिरने वाले सर्वाधिक विकेट
6 (153/4 से 153 ऑलआउट) - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन 2024
5 (134/5 से 134 ऑल-आउट) - BAN बनाम ZIM, हरारे, 2013
5 (37/2 से 37/7) - न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, वेलिंगटन, 1946
5 (59/4 से 59/9) - न्यूजीलैंड बनाम पाक, रावलपिंडी सीसी, 1965
5 (133/2 से 133/7) - न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, हैमिल्टन, 2012.