IND vs SA 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई उलटफेर देखने को मिला है. इसके साथ ही कई रिकॉर्ड भी बने हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त बना ली है.
पहली पारी में सिराज ने किया धमाका
केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही मेजबान अफ्रीकी टीम महज 55 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरसाते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका अपने ही धरती पर कई रिकॉर्ड बनाई.
ताश के पत्तों की तरह गिरा विकेट
पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 0 पर ही रबाडा के गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. रोहित (39) के विकेट जाने के बाद गिल (36) और विराट (46) के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई. विराट के विकेट के बाद तो मानों भारतीय टीम में 'तु चल मैं आता हूं' की कहानी शुरू हो गई.
6 बल्लेबाज नहीं बढ़ा पाए रन
भारतीय टीम का स्कोर 153 रन पर था उस समय केएल राहुल(8) 6वें विकेट के रूप में आउट हुए. बस फिर क्या था. राहुल के बाद सभी उनके पीछे चल दिए और पूरी टीम 153 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई. श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा 0 के स्कोर पर अपना विकेट गवाएं वहीं मुकेश कुमार भी अपना खाता नहीं खोल पाए.
रबाडा, एनगिडी और नंद्रे बर्गर में मिले 3-3 विकेट
पहली पारी में 55 रन पर ऑल आउट होने वाली साउथ अफ्रीका की टीम गेंदबाजी के दौरान पूरी लय में नजर आई. तेज गेंदबाज रबाडा, एनगिडी और नंद्रे बर्गर 3-3 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके वजह से भारतीय टीम महज 153 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.