menu-icon
India Daily

IND vs SA: विशाखापट्टनम में तीसरे वनडे के लिए कैसा होगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद? देखें पूरी डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए दौरान मौसम कैसा रहेगा और पिच कैसी रहने वाली है.

IND vs SA 3rd ODI
Courtesy: X

विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शनिवार को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक की दो पारियों में बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है, जहां उच्च स्कोर की भरमार रही. 

दक्षिण अफ्रीका के पास एक ऐतिहासिक मौका है कि 1986-87 के बाद कोई भी विदेशी टीम भारत में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज एक ही दौरे पर नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह मैच रोमांच से भरपूर होने वाला है. आइए जानते हैं मौसम, पिच और अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में.

विशाखापट्टनम में कैसा रहेगा मौसम

विशाखापट्टनम में शनिवार का मौसम मैच के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है. एक्क्यूवेदर के अनुसार सुबह का तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो दोपहर तक बढ़कर 28 डिग्री हो जाएगा. शाम होते-होते तापमान 11 डिग्री तक लुढ़क जाएगा, जिससे दिन का अंत ठंडा महसूस होगा. 

बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. इससे पिच की तैयारी पर भी असर नहीं पड़ेगा और मैच सुचारू रूप से चलेगा. हालांकि, हवा की गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' स्तर पर रहेगा, जो खिलाड़ियों के लिए थोड़ी चुनौती पैदा कर सकता है. कुल मिलाकर मौसम बल्लेबाजी के लिए मददगार साबित होगा.

तीसरे वनडे के लिए कैसी होगी पिच

एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की दोस्त मानी जाती है. अब तक की सीरीज में भी बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 350 के करीब का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया था, तो दूसरे में रायपुर में उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे बड़े सफल चेज का रिकॉर्ड बराबर किया. 

यहां भी उच्च स्कोर की उम्मीद है. टॉस का फैसला अहम होगा क्योंकि सूर्यास्त के बाद ओस का असर दिखेगा. नए नियम के तहत 34 से 50 ओवर तक एक ही गेंद इस्तेमाल करनी होगी, जिससे चेजिंग करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. 

मैच का अनुमान

यह सीरीज 1-1 से बराबर है इसलिए तीसरा वनडे दबाव भरा होगा. ओस के कारण चेजिंग टीम को फायदा मिल सकता है लेकिन भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप घरेलू मैदान पर कमाल दिखा सकती है. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी चुनौती देगी. 

Topics