menu-icon
India Daily

मार्नस लाबुशेन ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बड़ा कारनामा किया है. वे खास रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Marnus Labuschagne
Courtesy: X

ब्रिस्बेन, गाबा: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वे पिंक बॉल टेस्ट में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की. उन्होंने एशेज के दूसरे मुकाबले में लाबुशेन ने शानदार पारी खेली और ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार पारी

शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन जब लाबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे तब ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट खो दिया था. ट्रेविस हेड के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए तेजी से रन जोड़े. इसी दौरान उन्होंने सिर्फ 78 गेंदों पर 65 रन ठोक डाले. 

अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. जैसे ही उन्होंने एक रन लियापिंक बॉल टेस्ट में उनके कुल रन 1000 पार कर गए और वे इस फॉर्मेट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

पिंक बॉल टेस्ट में लाबुशेन का दबदबा

मार्नस लाबुशेन का डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. सिर्फ 16 पारियों में उन्होंने 63.33 की शानदार औसत से 1023 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. उनका पिंक बॉल टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन है.

डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

  • मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) - 1023 रन  
  • स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 850+ रन  
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 753 रन  
  • ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) - 752 रन  
  • जो रूट (इंग्लैंड) - 639 रन

नया इतिहास नई प्रेरणा

पिंक बॉल टेस्ट 2015 में शुरू हुए थे और दस साल से भी कम साल में लाबुशेन ने इस फॉर्मेट में अपना अलग ही जलवा दिखाया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाले यह खिलाड़ी अब डे-नाइट क्रिकेट के बेताज बादशाह बन चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत स्थिति नजर आ रही है. इंग्लैंड के 334 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी इस खबर के लिखे जाने तक उन्होंने भी 334 रन बना लिए हैं और 6 विकेट गंवाए हैं.