साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट रचेंगे कौन-सा इतिहास
Praveen Kumar Mishra
05 Dec 2025
तीसरा वनडे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना है. ये मैच शनिवार को 6 दिसंबर को होना है.
शानदार फॉर्म में कोहली
इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में कोहली ने 2 शतक लगाया है और शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
कोहली के पास मौका
ऐसे में तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर सकते हैं और इतिहास रच सकते हैं.
विशाखापट्टनम में कोहली
कोहली ने विशाखापट्टनम में खेलते हुए 7 वनडे मैचों में 587 रन बनाए हैं.
13 रन दूर विराट
कोहली अगर 13 रन और बना लेते हैं, तो वे इस मैदान पर 600 रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वे किसी एक मैदान पर वनडे में पहली बार 600 रन पूरे कर लेंगे.
पुणे दूसरे स्थान पर
सबसे अधिक वनडे में एक मैदान पर रन बनाने के मामले में पुणे में 551 रन बनाए थे.
रांची तीसरे स्थान पर
इसके अलावा तीसरे स्थान पर रांची का मैदान है, जहां पर उन्होंने 519 रन बनाए हैं.