menu-icon
India Daily

IND vs SA 2nd T20I: सूर्या के पास कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी करने का आखिरी मौका, बस बनाने होंगे 15 रन

IND vs SA 2nd T20I, Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अगर 15 रन जड़ देते हैं तो वह विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जानिए..

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Suryakumar Yadav

IND vs SA 2nd T20I, Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिस के चलते रद्द हुआ. आज दूसरा मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजर है, क्योंकि वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. इसके लिए सूर्या कुमार यादव के पास सिर्फ एक चांस है और उन्हें 15 रन बनाने हैं. अगर सूर्यकुमार यादव 15 रन बना लेते हैं वह टी20 फार्मेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरने के  वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में वह विराट कोहली की बराबरी भी कर लेंगे. 

केएल राहुल को पछाड़ सकते हैं सूर्या

टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर दर्ज है. उन्होंने 56 पारियों में 2 हजार रन पूरे किए थे.  इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने 58 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. अगर आज सूर्या 56वीं पारी में 15 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे, जबकि केएल राहुल को पीछे छोड़ देंगे. 

टी20 इंटरनेशल में सबसे तेतज 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी

बाबर आजम- 52 पारियां
मोहम्मद रिजवान-52 पारियां
विराट कोहली-56 पारियां
केएल राहुल-58 पारियां
आरोन फिंच-62 पारियां

सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकॉर्ड

मैच- 58
पारियां- 54
रन- 1985
एवरेज- 44.11
स्ट्राईक रेट- 171.71
शतक - 3
फिफ्टी- 16
चौके- 180
छक्के- 112

सूर्यकुमार यादव की खासियत क्या है?

सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं. उनके पास मैदान की चारों दिशों में लंबे-लंबे छक्के लगाने की जरबदस्त क्षमता है. इस खिलाड़ी मिस्ट 360 डिग्री कहा जाता है. वह जब भी मैदान पर आते हैं दर्शक झूम उठते हैं. सामने कोई भी गेंदबाज हो सूर्या विस्फोटक रुख अख्तियार करते हैं और अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं.