menu-icon
India Daily

IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में शर्मनाक हार, Rohit Sharma ने बताया कहां हो गई चूक... 

IND vs SA 1st Test, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में मिली हार पर निराशा जाहिर की. उन्होंने स्वीकार किया है कि बल्ले और गेंद से टीम ने बढ़िया नहीं खेला.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rohit

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा ने कहा 'हम गेंद और बल्ले से अच्छे नहीं थे.
  • रोहित ने कहा 'अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा'.

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से बड़ी शिकस्त मिली. अफ्रीका में भारत की यह इतिहास की सबसे बड़ी हार है. सेंचुरियन में टीम इंडिया के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके. गेंदबाजों ने भी निराश किया. इस हार से कप्तान रोहित शर्मा दुखी हैं, क्योंकि इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. पहला टेस्ट मुकाबला 3 दिनों में ही खत्म हो गया. हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा, चलिए जानते हैं....

रोहित ने बताया कहां हो गई चूक?

महज 3 दिनों में टेस्ट हारने पर रोहित शर्मा ने कहा 'हम गेंद और बल्ले से अच्छे नहीं थे. पहली पारी में केएल ने हमें बढ़िया स्कोर दिलाया लेकिन फिर हम उसका फायदा नहीं उठा सके. अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया.  सेंचुरियन का मैदान बाउंड्री स्कोरिंग है. हमने मेजबानों को स्कोर बनाते हुए देखा, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी टीम को समझने और उसकी ताकत को भी जानने की जरुरत है. 

रोहित ने दी बल्लेबाजों को नसीहत दी

कप्तान रोहित शर्मा ने भारीतय बल्लेबाजों नसीहत दी है कि 'जो पहले दक्षिण अफ्रीका आ चुके हैं, वे जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद है और हर बल्लेबाज की अपनी एक योजना है. 3 दिनों के भीतर खेल खत्म करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मकता नहीं है, लेकिन केएल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है.

अगले टेस्ट पर फोकस

रोहित ने बताया हमारे गेंदबाज, इनमें से बहुत से लोग पहले यहां नहीं आए हैं, इसलिए मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहता. हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है'.

मैच का लेखा जोखा जान लीजिए

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में केएल राहुल की सेंचुरी के दम पर 245 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए, डीन एल्गर ने 185 रनों की उम्दा पारी खेली. पहली पारी के बाद टीम इंडिया 163 रन से पिछड़ गई थी और दूसरी पारी में 131 रन ही बना सकी. इस तरह उसे पारी और 32 रनों से हार मिली. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.