IND vs SA 1st Test: जीत के 4 हीरो, जिन्होंने Team India को दे दिया सबसे बड़ा जख्म
Bhoopendra Rai
2023/12/29 07:43:33 IST
पारी और 32 रनों से बड़ी हार
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया तीसरे दिन पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
सबसे बड़ी हार
अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया की इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले साल 2010 में भारत इसी मैदान पर पारी और 25 रनों से हारी थी.
जीत के 4 हीरो
सेंचुरियन में मिली जीत में साउथ अफ्रीका के 4 खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे हैं. जिन्होंने टीम इंडिया को सबसे बड़ी हार का जख्म दिया है.
1. डीन एल्गर
साउथ अफ्रीका की जीत के असली हीरो पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर रहे. उन्होंने से पहली पारी में 185 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
संन्यास का ऐलान कर चुके हैं एल्गर
डीन एल्गर अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीरीज से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
2. कगिसो रबाडा
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे. इस गेंदबाज ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए हैं.
3. नांद्रे बर्गर
डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर ने कमाल किया. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके और जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.
4. मार्को यानसन
साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में स्टार आलराउंडर यानसन ने गेंद और बल्ले से कमाल किया. उन्होंने 4 विकेट लिए और 84 रनों की कमाल की पारी भी खेली.