IND vs SA 1st Test: शर्मनाक हार पर क्या बोले Rohit Sharma?
Bhoopendra Rai
2023/12/29 08:06:17 IST
पहला टेस्ट हारा भारत
साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया ने टी20 और वनडे सीरीज तो जीत ली लेकिन पहले ही टेस्ट में उसे करारी शिकस्त मिली है.
पारी और 32 रनों से बड़ी हार
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया तीसरे दिन पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
हार से दुखी रोहित शर्मा
महज 3 दिनों में टेस्ट हारने कप्तान रोहित शर्मा भी खासे दुखी दिखाई पड़े और उन्होंने इस हार पर महत्वपूर्ण और बड़ी बात कही.
हार पर क्या बोले रोहित?
रोहित शर्मा ने कहा 'हम गेंद और बल्ले से अच्छे नहीं थे. पहली पारी में केएल ने हमें बढ़िया स्कोर दिलाया, लेकिन फिर हम उसका फायदा नहीं उठा सके'
कहां हुई चूक
रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि 'अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से एक साथ आना होगा और हमने ऐसा नहीं किया.'
विपक्षी टीम की ताकत समझने की जरूरत
रोहित ने बताया कि सेंचुरियन का मैदान बाउंड्री स्कोरिंग है. हमने मेजबानों को स्कोर बनाते हुए देखा, लेकिन हमें प्रतिद्वंद्वी टीम को समझने और उसकी ताकत को भी जानने की जरुरत है.
बल्लेबाजों को नसीहत दी
रोहित ने बल्लेबाजों को टारगेट करते हुए कहा 'जो पहले दक्षिण अफ्रीका आ चुके हैं, वे जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद है और हर बल्लेबाज की अपनी एक योजना है'
केएल राहुल की तारीफ
3 दिनों के भीतर खेल खत्म करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मकता नहीं है, लेकिन केएल ने दिखाया कि हमें इस तरह की पिच पर क्या करने की जरूरत है.
गेंदबाजों पर क्या बोले?
रोहित ने बताया हमारे गेंदबाज, इनमें से बहुत से लोग पहले यहां नहीं आए हैं, इसलिए मैं ज्यादा आलोचनात्मक नहीं होना चाहता.'
अगले टेस्ट पर फोकस
रोहित ने कहा 'हमारे लिए फिर से संगठित होना महत्वपूर्ण है, हम खिलाड़ी के रूप में ऐसे समय से गुजरते हैं और हमें अब अगले टेस्ट के लिए तैयार रहने की जरूरत है'.