menu-icon
India Daily

'अगले 7 मैच तुम्हारे, कुछ भी हो जाए', सूर्या की ये बात सुनकर संजू सैमसन ने ठोक डाले बैक टू बैक 2 शतक

Sanju Samson: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच शतक ठोकने वाले संजू सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इन शतकों का क्रेडिट और अपनी मजबूत वापसी में सूर्या का अहम रोल बताया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sanju Samson
Courtesy: Twitter

Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने  शुक्रवार को लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक जमाकर इतिहास रचा. वो भारत के लिए टी20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन ने कहा  कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. संजू ने बताया कि कप्तान के समर्थन और आत्मविश्वास ने उनकी इस मजबूत वापसी में अहम भूमिका निभाई.

दरअसल, 2015 में टी20 में डेब्यू के बाद से संजू का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. इसी कारण उन्हें कई बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा, लेकिन जब से सूर्या और कोच गौतम गंभीर ने नेतृत्व संभाला है, सैमसन के प्रदर्शन में नया बदलाव देखा गया है. बांग्लादेश सीरीज में 150 रन बनाने के बाद सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 50 गेंदों में 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिससे भारत को 61 रनों की शानदार जीत मिली. मैच के बाद संजू ने सूर्या को लेकर बड़ी बात कही.



दलीप ट्रॉफी के दौरान संजू से क्या बोले थे सूर्या?

सैमसन ने मैच के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में बताया, "जब मैं दलीप ट्रॉफी में खेल रहा था, तो सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने मुझे कहा, 'अगले 7 मैच तेरे हैं, तुम ओपनिंग करोगे, जो भी हो, मैं तुम्हारे साथ हूं.' इस समर्थन से मुझे करियर में पहली बार इतनी स्पष्टता मिली. इसी आत्मविश्वास के साथ मैं मैदान में उतरा और कुछ अलग करने का निश्चय किया.'

टीम मैनेजमेंट ने फुल सपोर्ट किया, संजू उस पर खरा उतरे

संजू सैमसन ने बताया कि टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 मैचों में वे ओपनिंग करेंगे, जिससे वह किसी भी दबाव के बिना खेल पर फोकस कर पाए. सैमसन ने कहा, "देश के लिए 100 रन बनाना हमेशा खास होता है. यहां पिच थोड़ी उछाल भरी थी और शुरुआत में कठिनाई महसूस हुई, लेकिन पूरी टीम ने इसके लिए तैयारी की थी. बारिश के बावजूद हम यहां 2-3 घंटे अभ्यास करते रहे, जो हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ.'