Sanju Samson: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार को लगातार दो टी20 इंटरनेशनल शतक जमाकर इतिहास रचा. वो भारत के लिए टी20 में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन ने कहा कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. संजू ने बताया कि कप्तान के समर्थन और आत्मविश्वास ने उनकी इस मजबूत वापसी में अहम भूमिका निभाई.
Back to back 💯s
— ICC (@ICC) November 9, 2024
Sanju Samson was on fire in the first #SAvIND T20I 🔥
✍: https://t.co/w015qeBaQc pic.twitter.com/2wn89sFPYr
दलीप ट्रॉफी के दौरान संजू से क्या बोले थे सूर्या?
सैमसन ने मैच के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में बताया, "जब मैं दलीप ट्रॉफी में खेल रहा था, तो सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे. मैच के दौरान उन्होंने मुझे कहा, 'अगले 7 मैच तेरे हैं, तुम ओपनिंग करोगे, जो भी हो, मैं तुम्हारे साथ हूं.' इस समर्थन से मुझे करियर में पहली बार इतनी स्पष्टता मिली. इसी आत्मविश्वास के साथ मैं मैदान में उतरा और कुछ अलग करने का निश्चय किया.'
टीम मैनेजमेंट ने फुल सपोर्ट किया, संजू उस पर खरा उतरे
संजू सैमसन ने बताया कि टीम प्रबंधन ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 7 मैचों में वे ओपनिंग करेंगे, जिससे वह किसी भी दबाव के बिना खेल पर फोकस कर पाए. सैमसन ने कहा, "देश के लिए 100 रन बनाना हमेशा खास होता है. यहां पिच थोड़ी उछाल भरी थी और शुरुआत में कठिनाई महसूस हुई, लेकिन पूरी टीम ने इसके लिए तैयारी की थी. बारिश के बावजूद हम यहां 2-3 घंटे अभ्यास करते रहे, जो हमारे लिए फायदेमंद साबित हुआ.'