menu-icon
India Daily

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को बताया कैसे एशिया कप के फाइनल में भारत से ले सकते हैं हार का बदला

IND vs PAK, Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. एशिया कप 2025 में भारत ने पाक को अब तक खेले गए दोनों मैचों में हराया है लेकिन शोएब अख्तर ने भारत को फाइनल में हराने के लिए पाकिस्तान को सलाह दी है.

Shoaib Akhtar
Courtesy: X

IND vs PAK, Shoaib Akhtar: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. यह दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला होगा. पिछले दो मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया था लेकिन सलमान आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट में शानदार सुधार दिखाया है. 

हालांकि भारत को फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को भारत को हराने की रणनीति बताई है.

भारत को दी हराने की सलाह

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारत के दबदबे को तोड़ने की बात कही है. उन्होंने 'गेम ऑन है' शो में कहा, "पाकिस्तान को अपना नजरिया बदलना होगा. भारत की आभा को एक तरफ रखो और उसे तोड़ने की कोशिश करो. बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का जज्बा तुमने दिखाया, उसी तरह खेलो. तुम्हें 20 ओवर गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं, बस विकेट लेने पर ध्यान दो."अख्तर का मानना है कि अगर पाकिस्तान सही मानसिकता के साथ मैदान पर उतरे, तो वह भारत को कड़ी टक्कर दे सकता है.

अभिषेक शर्मा पर निशाना

शोएब ने अपनी रणनीति में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को निशाना बनाने की सलाह दी है. अभिषेक इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं और भारत को मजबूत शुरुआत दिला रहे हैं. अख्तर ने कहा, "मेरी बात याद रखो, अगर अभिषेक शर्मा पहले दो ओवरों में आउट हो गए, तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है. अभिषेक अगर जल्दी आउट हो गए, तो भारत को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. वह गलती जरूर करेगा, बस तुम्हें आक्रामक होकर विकेट लेने की जरूरत है."

पाकिस्तान का फाइनल में रिकॉर्ड

अख्तर ने पाकिस्तान की उस खासियत का भी जिक्र किया, जो उन्हें फाइनल में खतरनाक बनाती है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भले ही टूर्नामेंट में खराब खेले, गलत टीम चुने, लेकिन जब बात फाइनल की आती है, तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि पाकिस्तान ने फाइनल में शानदार खेल दिखाकर जीत हासिल की है."