menu-icon
India Daily

'इंडिया को मत छोड़ना', एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी फैन और हारिस रऊफ की बातचीत का वीडियो आया सामने

Asia Cup 2025, Haris Rauf: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है. इस मुकाबले से पहले हारिस रऊफ को पाकिस्तानी फैन ने कड़ा संदेश दिया है और भारत को हराने के लिए कहा है.

Haris Rauf Team India
Courtesy: X

Asia Cup 2025, Haris Rauf: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होगा. गुरुवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई. एशिया कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 135 के स्कोर का बचाव किया, जिसमें शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए. जीत के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें पाकिस्तानी फैन और हारिस रऊफ की भावुक बातचीत ने सबका ध्यान खींचा.

फैन की भावुक अपील

मैच के बाद हारिस रऊफ दर्शक दीर्घा में गए, जहां उन्होंने कुछ पाकिस्तानी प्रशंसकों से मुलाकात की. इस दौरान एक फैन ने उनसे भावुक होकर भारत के खिलाफ फाइनल में जीत की गुहार लगाई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैन कहते नजर आए, "बदला लेना है. इंडिया को छोड़ना नहीं है. खुदा के वास्ते." उनकी आवाज में गजब का जुनून था, और वह लगभग रोने की स्थिति में थे. जवाब में हारिस ने फैन की ओर फ्लाइंग किस दिया और वापस लौट गए.

फाइनल में भारत-पाकिस्तान का रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भी दो बार भिड़ चुकी हैं, और अब फाइनल में एक बार फिर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. पाकिस्तान की जीत में हारिस और शाहीन की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जबकि भारत की टीम भी अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर फाइनल में पहुंची है.

हारिस रऊफ का विवादों से नाता

एशिया कप के दौरान हारिस रऊफ पहले भी विवादों में रहे हैं. सुपर फोर में भारत के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए थे. भारतीय प्रशंसकों ने विराट कोहली का नाम लेकर हारिस को चिढ़ाया, जिसके जवाब में उन्होंने एक विमान गिराने का इशारा किया.

यह इशारा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली द्वारा हारिस की गेंद पर लगाए गए दो शानदार छक्कों की याद दिलाने के लिए था. इसके अलावा हारिस ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के खिलाफ गुस्से में कुछ अपशब्द भी कहे थे.