menu-icon
India Daily

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला रन बनाते ही विराट कोहली ने किया गजब का कारनामा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

mishra
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला रन बनाते ही विराट कोहली ने किया गजब का कारनामा, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
Courtesy: BCCI

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेला जा रहा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कई मायनों में खास बन गया. इस मैच में जैसे ही विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे फैंस की नजरें सिर्फ और सिर्फ उनके रिकॉर्ड पर टिकी हुई थीं और विराट ने निराश नहीं किया. अपने पहले ही रन के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. विराट कोहली जब क्रीज पर आए तो उन्हें एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी. जैसे ही उन्होंने अपने पहले रन के रूप में चौका जड़ा, वैसे ही वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

सचिन को पीछे छोड़ने की पूरी कहानी

सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में कुल 1750 रन बनाए थे. इस सीरीज से पहले विराट कोहली को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 93 रनों की जरूरत थी. वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट ने शानदार 93 रन बनाकर सचिन की बराबरी कर ली थी.

पहले मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750-1750 रन दर्ज थे. लेकिन राजकोट वनडे में पहला रन बनाते ही विराट इस लिस्ट में अकेले नंबर-1 पर पहुंच गए और सचिन दूसरे स्थान पर खिसक गए.

शतक के मामले में भी आगे हैं विराट

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं. विराट के नाम अब 53 वनडे शतक दर्ज हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में विराट और वीरेंद्र सहवाग अभी बराबरी पर हैं. दोनों ने 6-6 शतक लगाए हैं.

लगातार 50+ स्कोर का भी मौका

विराट कोहली के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अगर वह लगातार छठी पारी में 50 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज भी लगातार 5 पारियों तक ही ऐसा कर सके हैं.

नंबर-3 पोजीशन पर भी नजर रिकॉर्ड पर

वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के निशाने पर है. मैच से पहले विराट के नाम इस पोजीशन पर 12,529 रन थे. उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने नंबर-3 पर 12,662 रन बनाए हैं. अगर विराट इस मैच में 134 रन बना लेते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड में भी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.

Topics