menu-icon
India Daily

IND vs NZ: चोटों से जूझ रही टीम इंडिया की राजकोट में सीरीज जीत पर होगी नजर, विराट-रोहित भी मचाएंगे धमाल!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया वनडे सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.

mishra
IND vs NZ: चोटों से जूझ रही टीम इंडिया की राजकोट में सीरीज जीत पर होगी नजर, विराट-रोहित भी मचाएंगे धमाल!
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है. पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में बढ़त बना ली है और अब उसकी नजर राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. हालांकि, जीत के बावजूद भारतीय खेमे में चोटों की चिंता बनी हुई है लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म टीम के लिए बड़ी राहत है.

पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कड़ा मुकाबला पेश किया. सपाट पिच पर कीवी टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाकर भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती मुकाबले में खास संघर्ष करना पड़ा, खासकर स्पिनर्स को विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली. इसके बावजूद भारत ने अंत में संयम दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.

विराट कोहली की फॉर्म बनी भारत की ताकत

इस मैच में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने बेहद सहज अंदाज में अर्धशतक जड़ा और शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने जीत की नींव रखी. कोहली इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं और बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी कर रहे हैं. आक्रामक शॉट्स के साथ रन बनाना और टीम को संभालना, दोनों काम वह बखूबी कर रहे हैं.

रोहित और गिल की अच्छी शुरुआत से मिला भरोसा

रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत देकर टीम को मजबूत आधार दिया, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आ रहा है. मिडिल ऑर्डर में हालांकि थोड़ी लड़खड़ाहट देखने को मिली लेकिन केएल राहुल ने अंत में सूझबूझ दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.

चोट बनी टीम इंडिया की बड़ी चिंता

जीत के बावजूद टीम इंडिया को बड़ा झटका वॉशिंगटन सुंदर की चोट के रूप में लगा है. वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिससे टीम संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम प्रबंधन अब ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दे सकता है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान दे सकें.

गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा सटीक प्रदर्शन की उम्मीद होगी. तेज गेंदबाजों ने स्लोअर गेंदों से असर दिखाया, लेकिन स्पिन विभाग थोड़ा फीका रहा. राजकोट की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है, जिससे गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो सकता है.

Topics