नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हरा दिया है. इससे पहले खेले गए सीरीज के तीन मैचों में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. हालाँकि चौथे मैच में कीवी टीम ने शानदार वापसी की और खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी देखने को मिली. टॉस हरने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 215 रन बनाए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट लिए 100 की साझेदारी कर डाली. न्यूजीलैंड को 9वें ओवर में पहला झटका लगा. कॉनवे ने 44 और साइफर्ट ने 62 रन की तूफानी पारी खेली. आखिर में डेरिल मिचेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन वह भी जल्दी ही चलते बने. संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने का असफल प्रयास किया. हार्दिक पांड्या भी 5 गेंद खेलकर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
शिवम दुबे ने भारत को जीताने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के चलते उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया. हालांकि, जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे, भारत की जीत की उम्मीद नजर आ रही थी. उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर भारत की उम्मीदों को जिन्दा रखा था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम 165 रन ही बना सकी.