विशाखापत्तनम: India vs New Zealand 4th T20I Live Cricket Score Updates: न्यूजीलैंड को लगातार तीन मैचों में एकतरफा हराकर भारत ने पांच मैचों की टी-20 में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दोनो टीमों के बीच चौथी मैच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे T20I मैच में उतरेगी. 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने छह विकेट पर 140 रन से ज्यादा बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर रवि बिश्नोई और हर्षित राणा आए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए. कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 62 रन सेफर्ट ने बनाए. भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव रहे. दोनों ने 2-2 विकेट लिए. इस मैच में ईशान किशन नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिला है.
भारत के लिए गुड न्यूज ये है कि कप्तान सूर्या फॉर्म में आ चुके हैं. संजू सैमसन के पास आज वापसी का बड़ा मौका होगा. टीम इंडिया आज अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है. फरवरी में होने वाले आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी. वर्ल्ड कप में मेजबाव भारतीय टीम के लिए अपने घर पर खिताब बचाने की चुनौती होगी.
10:23:45 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारत का आठवां विकेट गिर चुका है. अर्षदीप 0 रन बनाकर चलते बने.
10:21:11 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारत का चौथा विकेट गिर चुका है. हर्षित राणा 9 रन बनाकर हो चुके हैं.
10:14:15 PM
शिवम दुबे 65 रन बनाकर रन आउट हो गया है. इसी के साथ भारत का छह विकेट गिर गए हैं.
10:02:34 PM
शिवम दुबे ने 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. सिक्स के साथ उन्होंने ये फिफ्टी जड़ी.
09:54:05 PM
टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं. 11.3 ओवर में 5 विकेट खोकर भारत ने ये रन बनाए हैंय
09:48:27 PM
भारत का पांचवां विकेट गिर गया है. रिंकू सिंह 39 रन बनाकर फाउल्क्स का शिकार बने.
09:36:45 PM
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. हार्दिक पांड्या को कीवी कप्तान सेंटनर ने दो रन पर आउट कर दिया है.
09:26:39 PM
संजू सैमसन को सेंटनर ने 24 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी के साथ भारत का तीसरा विकेट गिर गया है.
09:24:01 PM
टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है. 6 ओवर में भारत का स्कोर 53/2 है.
09:05:38 PM
अभिषेक शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. वो 1 रन बनाकर डफी का शिकार बने.
08:54:58 PM
अभिषेक शर्मा शून्य पर आउट हो गए हैं. हेनरी ने कॉन्वे को हाथों अभिषेक को आउट करवाया.
08:53:41 PM
216 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतर गई हैं. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं.
08:44:04 PM
न्यूजीलैंड ने भारत को 216 रनों का लक्ष्य दिया है. कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए,
08:32:34 PM
न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने 13 रन पर जकारी फाउलकेस को आउट कर दिया है.
08:20:40 PM
न्यूजीलैंड को लगा छठा झटका लगा है. सेंटनर को हार्दिक पांड्या ने रन आउट कर दिया. वो 11 रन पर आउट हुए.
08:15:21 PM
न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है. चैपमेन 9 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने.
08:08:11 PM
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर चुका है. ग्लेन फिलिप्स 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
07:59:51 PM
खतरनाक शेफर्ट को आउट कर अर्शदीप ने कीवी टीम को तीसरा झटका दिया. शेफर्ट ने 62 रन बनाए.
07:44:19 PM
रचिन रवींद्र को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने भारत को दूसरा झटका दिया. रचिन दो रन बनाकर आउट हुए.
07:39:43 PM
कुलदीप यादव ने कॉन्वे को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. वो 44 रन बनाकर आउट हुए.
07:35:16 PM
टिम सेफर्ट ने 25 गेंदों में तूफानी फिफ्टी जड़ी है. इस सीरीज में ये उनकी पहली फिफ्टी है.
07:22:47 PM
न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार हो गया है. 4.3 ओवर में उसने ये आंकड़ा पार कर लिया है.
07:04:36 PM
न्यूजीलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है. ओपनिंग करने के लिए कॉन्वे-शेफर्ट आए हैं. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह बॉलिंग करने आए हैं.
06:54:06 PM
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है. काइल जैमीसन की जगह जैकरी फाउल्क्स को टीम में जगह मिली है,
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
06:58:32 PM
भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन नहीं है. भारत की टीम-अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 4⃣th T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6 #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ikU4hjik7F
06:36:33 PM
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है.
06:28:42 PM
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच का कुछ देर में टॉस होगा.
05:59:27 PM
संजू सैमसन के पास आज चौथी टी20 में फॉर्म में वापसी का बड़ा मौका होगा.