नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले से पहले कर्नाटक क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. पंजाब के खिलाफ होने वाले बेहद अहम मैच से पहले टीम का कप्ताना बदल दिया गया है.
चयनकर्ताओं ने देवदत्त पडिक्कल को कर्नाटक का नया कप्तान बनाया है, जबकि मयंक अग्रवाल से कप्तानी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. हालांकि, मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर नहीं किया गया है और वह पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अनुभव काफी अहम माना जाता है. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका लंबा अनुभव टीम के काम आ सकता है. मौजूदा रणजी सीजन में मयंक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अब तक 9 पारियों में 298 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में बनाए रखने का फैसला किया है.
इस टीम में केएल राहुल की भी वापसी हुई है, जो कर्नाटक के लिए बड़ी खबर मानी जा रही है. केएल राहुल ने 2018 के बाद से बहुत कम रणजी मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो मुकाबलों में हिस्सा लिया है. अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल की मौजूदगी कर्नाटक की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकती है.
नए कप्तान देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो उन्होंने इस सीजन की शुरुआत अच्छे अंदाज में की थी. पहले रणजी मैच में उन्होंने 96 और 15 रन बनाए थे. हालांकि, पहले चरण के बाद वह बाकी रणजी मुकाबलों में नजर नहीं आए. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और कर्नाटक को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पडिक्कल ने नौ पारियों में 725 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वह दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल सके थे.
कर्नाटक की बल्लेबाजी को रविचंद्रन स्मरण की वापसी से मजबूती मिली है. चोट के कारण वह पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब फिट होकर टीम में लौट आए हैं. वहीं, करुण नायर इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के दौरान उनकी उंगलियों में गंभीर चोट लग गई थी और वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं.
तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे. यह इस सीजन में उनका पहला मुकाबला होगा. पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले थे. मध्य प्रदेश के हाथों मिली हार के बाद कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ यह मैच बेहद अहम हो गया है.
ग्रुप बी में कर्नाटक 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र 24 और मध्य प्रदेश 22 अंकों के साथ उनसे आगे हैं. खास बात यह है कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का आखिरी मुकाबला आपस में होगा, जिससे कर्नाटक की आगे की राह काफी हद तक पंजाब के खिलाफ इस मैच के नतीजे पर निर्भर करेगी.