menu-icon
India Daily

IND vs ZIM U19: वैभव सूर्यवंशी का जिम्बाब्बे में आया तूफान, 24 गेंदों में जड़ी धमाकेदार फिफ्टी

आईसीसी अंडर- 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम धमाल मचा रही है. भारत और जिम्बाब्वे की बीच चल रहे मैच में भारत युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने इस मैच में केवल 24 गेदों में ही अर्धशतक जड़ डाला.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs ZIM U19: वैभव सूर्यवंशी का जिम्बाब्बे में आया तूफान, 24 गेंदों में जड़ी धमाकेदार फिफ्टी
Courtesy: BCCI

नई दिल्ली: भारतीय टीम हर ओर अपना कमाल दिखा रही है, फिर चाहे वह भारत की सीनियर मेंस टी20 टीम हो या भारत की अंडर- 19 टीम. दोनो ही टीमें मौजूदा समय में धमाल मचा रही है. जहां एक भारतीय सीनियर मेंस टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है वहीं भारत की अंडर-9 टीम भी अब तक टूर्नामेंट अजेय रही है.

इस कड़ी में ही भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से बल्ले से छाए हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. 

वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी

भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जब से क्रिकेट में कदम रखा है तब से उन्होंने अपने बल्ले से शोर मचाया है. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी में गजब का संतुलन दिखाया. उन्होंने न सिर्फ ताकतवर शॉट्स खेले, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद को गैप में डालकर सिंगल-दो रन भी बटोरे. इस दौरान वैभव ने केवल 24 गेदों में तूफानी अर्धशतक जड़ डाला. वैभव के बल्ले ने इस मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब परेशान किया. 

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स पर भी खुलकर प्रहार किया. उनकी बल्लेबाजी में जल्दबाजी नहीं बल्कि मैच की स्थिति को समझने की परिपक्वता साफ नजर आई.

आंकड़ों में सूर्यवंशी का प्रदर्शन

इस मुकाबले में वैभव ने 30 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 लंबे छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179 से अधिक रहा. खास बात यह रही कि उन्होंने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा अर्धशतक है. 

4 ऐतिहासिक रिकॉर्ड की झड़ी

वैभव सूर्यवंशी का यह अर्धशतक अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले 10 ओवरों में ही 99 रन बना लिए. इसके अलावा, उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 56 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिससे भारत ने सिर्फ 10.2 ओवर में 100/1 का स्कोर हासिल कर लिया.

अंडर-19 विश्व कप 2026 में सूर्यवंशी का प्रदर्शन

अगर अंडर-19 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच केले हैं जिनमें उन्होंने 41.50 की औसत से 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दस छक्के जड़े हैं.