नई दिल्ली: भारतीय टीम हर ओर अपना कमाल दिखा रही है, फिर चाहे वह भारत की सीनियर मेंस टी20 टीम हो या भारत की अंडर- 19 टीम. दोनो ही टीमें मौजूदा समय में धमाल मचा रही है. जहां एक भारतीय सीनियर मेंस टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है वहीं भारत की अंडर-9 टीम भी अब तक टूर्नामेंट अजेय रही है.
इस कड़ी में ही भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर से बल्ले से छाए हुए हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए महज 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ा.
भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने जब से क्रिकेट में कदम रखा है तब से उन्होंने अपने बल्ले से शोर मचाया है. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पारी में गजब का संतुलन दिखाया. उन्होंने न सिर्फ ताकतवर शॉट्स खेले, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद को गैप में डालकर सिंगल-दो रन भी बटोरे. इस दौरान वैभव ने केवल 24 गेदों में तूफानी अर्धशतक जड़ डाला. वैभव के बल्ले ने इस मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को खूब परेशान किया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स पर भी खुलकर प्रहार किया. उनकी बल्लेबाजी में जल्दबाजी नहीं बल्कि मैच की स्थिति को समझने की परिपक्वता साफ नजर आई.
इस मुकाबले में वैभव ने 30 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 लंबे छक्के निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179 से अधिक रहा. खास बात यह रही कि उन्होंने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा अर्धशतक है.
वैभव सूर्यवंशी का यह अर्धशतक अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले 10 ओवरों में ही 99 रन बना लिए. इसके अलावा, उन्होंने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ 56 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिससे भारत ने सिर्फ 10.2 ओवर में 100/1 का स्कोर हासिल कर लिया.
अगर अंडर-19 विश्व कप में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच केले हैं जिनमें उन्होंने 41.50 की औसत से 166 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और दस छक्के जड़े हैं.