menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2026: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर सफयान शरीफ? जिनकी वजह से स्कॉटलैंड मुसीबत में फंसी

सफयान शरीफ पाकिस्तानी मूल के स्कॉटलैंड क्रिकेटर हैं. उनका जन्म हडर्सफील्ड (यॉर्कशायर) में हुआ था. उनके पिता पाकिस्तानी और मां ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं. सात साल की उम्र में वे स्कॉटलैंड चले गए, जहां से उनका क्रिकेट सफर शुरू हुआ.

Anuj
Edited By: Anuj
T20 World Cup 2026: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर सफयान शरीफ? जिनकी वजह से स्कॉटलैंड मुसीबत में फंसी
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: स्कॉटलैंड ने अगले माह आयोजित होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज सफयान शरीफ को लेकर एक बड़ी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. उनका भारतीय वीजा अब तक पूरी तरह क्लियर नहीं हुआ है. टीम प्रबंधन को भरोसा है कि ICC और मेजबान देश के सहयोग से यह प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाएगी और किसी तरह की देरी नहीं होगी.

सफयान शरीफ स्कॉटलैंड के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. खासतौर पर बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव स्कॉटलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देता है. इसी वजह से टीम ने वीजा की स्थिति साफ न होने के बावजूद उन्हें स्क्वॉड में शामिल रखा है.

टीम की तैयारी प्रभावित होगी

क्रिकेट स्कॉटलैंड के अधिकारियों के अनुसार, टी20 विश्व कप शुरू होने में काफी कम बचा है और ऐसी स्थिति में अगर वीजा मिलने में थोड़ी भी देरी होती है तो टीम की तैयारी प्रभावित हो सकती है. खासकर सफयान शरीफ जैसे अनुभवी गेंदबाज का टीम में होना स्कॉटलैंड की गेंदबाजी के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, ICC ने मेजबान देश के अधिकारियों से बातचीत कर यह भरोसा दिलाया है कि सभी जरूरी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी. इसी भरोसे के आधार पर स्कॉटलैंड ने सफयान शरीफ को वर्ल्ड कप की टीम में बनाए रखने का फैसला किया है. 

कौन हैं सफयान शरीफ?

सफयान शरीफ पाकिस्तानी मूल के स्कॉटलैंड क्रिकेटर हैं. उनका जन्म इंग्लैंड के हडर्सफील्ड (यॉर्कशायर) में हुआ था. उनके पिता पाकिस्तानी और मां ब्रिटिश-पाकिस्तानी हैं. सात साल की उम्र में वे स्कॉटलैंड चले गए, जहां से उनका क्रिकेट सफर शुरू हुआ. 34 वर्षीय शरीफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी भी करते हैं.

स्कॉटलैंड के लिए 90 वनडे मैच

सफयान शरीफ अब तक स्कॉटलैंड के लिए 90 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 113 विकेट लिए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. T20 इंटरनेशनल में उन्होंने 75 मैचों में 85 विकेट झटके हैं. इसके अलावा वनडे में 609 और T20I में 191 रन भी उनके नाम दर्ज हैं.

वनडे डेब्यू में 4 विकेट लिए

2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे डेब्यू में उन्होंने 4 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था. 2014 वर्ल्ड कप क्वालिफायर और 2018 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया और मैन ऑफ द मैच बने.

स्कॉटलैंड को कैसे मिला वर्ल्ड कप का मौका?

बांग्लादेश के आखिरी समय में टूर्नामेंट से हटने के बाद स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप में जगह मिली. क्वालिफाई न कर पाने वाली टीमों में सबसे ऊंची रैंकिंग होने के कारण स्कॉटलैंड को यह मौका दिया गया. टीम इस हफ्ते भारत के लिए रवाना होने वाली है और उम्मीद है कि सफयान शरीफ भी समय पर टीम से जुड़ जाएंगे.