R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की, जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खास योगदान दिया. उन्होंने 3 शिकार किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 97 विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं. अश्विन ने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप और जो रूट को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन ने बीएस चंद्रशेखर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 23 मैचों में 95 विकेट निकाले. अब अश्विन 21 मैचों में 97 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिग्गज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 19 मैचों में 92 शिकार किए थे.
R Ashwin is now India's leading wicket-taker in Tests against England 💪 #INDvENG pic.twitter.com/BKfghZYW40
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2024
आर अश्विन- 21 मैचों में 97 विकेट
बीएस चंद्रशेखर- 23 मैचों में 95 विकेट
अनिल कुंबले- 19 मैचों में 92 विकेट
बिशन सिंह बेदी- 22 मैचों में 85 विकेट
कपिल देव- 27 मैचों में 85 विकेट
दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने से महज एक कदम दूर हैं. उन्होंने 97 टेस्ट की 183 पारियों में 499 शिकार किए हैं. अब तीसरे टेस्ट में वह एक विकेट लेते ही 500 विकेट लेने वाले दिग्गजों को क्लब में शामिल हो जाएंगे. अभी तक 8 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार किया है. अश्विन ऐसे 9वें बॉलर बनेंगे, जो इस क्लब में शामिल होंगे.