क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने कई बार अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अब तक 3272 रन बनाए हैं, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं. यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच जारी है.
भारत का यह रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन 2025 के इंग्लैंड दौरे पर देखने को मिला, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में भारत ने चार टेस्ट मैचों के बाद 3272 रन बनाए, जिसमें कई शतक और अर्धशतक शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, और कप्तान शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगाया. विशेष रूप से गिल ने एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया. यह प्रदर्शन न केवल भारतीय बल्लेबाजी की गहराई को दर्शाता है, बल्कि विदेशी परिस्थितियों में टीम की अनुकूलन क्षमता को भी उजागर करता है.
पिछले रिकॉर्ड्स की झलक
इससे पहले, भारत ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर छह टेस्ट मैचों की सीरीज में 3270 रन बनाए थे. उस सीरीज में सुनील गावस्कर ने 732 रन बनाकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ की भूमिका निभाई थी. यह रिकॉर्ड लंबे समय तक अटूट रहा, लेकिन 2025 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने इसे पीछे छोड़ दिया.
तीसरे स्थान पर 2016-17 में इंग्लैंड के भारत दौरे की सीरीज है, जहां भारत ने 3230 रन बनाए थे. इस सीरीज में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. 2024 में भी इंग्लैंड के भारत दौरे पर भारतीय टीम ने 3140 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल का 712 रनों का योगदान उल्लेखनीय रहा. पांचवें स्थान पर 1963-64 में इंग्लैंड के भारत दौरे की सीरीज है, जहां भारत ने 3119 रन बनाए थे.
एक टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
3272* - भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025**
3270 - वेस्टइंडीज का भारत दौरा, 1978/79
3230 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2016/17
3140 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 2024
3119 - इंग्लैंड का भारत दौरा, 1963/64