menu-icon
India Daily

कार का टैंक फुल कराकर, बिना पैसे दिए ही भागा ड्राइवर, पंप का नोजल भी उखाड़ ले गया, घटना CCTV में कैद

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार, एक युवक ने अपनी कार की टंकी फुल करने के लिए कहा. सेल्समैन ने 31.77 लीटर पेट्रोल डाला, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये थी. टंकी भरते ही चालक पंप का नोजल उखाड़ते हुए ही कार लेकर फरार हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
car driver ran away after filling petrol at a petrol pump in Hathras without paying the money

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक ने पेट्रोल पंप पर टंकी फुल करवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गया. यह घटना जलेसर रोड के गढ़ी जैनी स्थित श्री बालाजी फ्यूल स्टेशन पर हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई.

पेट्रोल भरवाकर भागा चालक

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार, एक युवक ने अपनी कार की टंकी फुल करने के लिए कहा. सेल्समैन ने 31.77 लीटर पेट्रोल डाला, जिसकी कीमत लगभग 3000 रुपये थी. टंकी भरते ही चालक पंप का नोजल उखाड़ते हुए ही कार लेकर फरार हो गया. इस घटना से पंप कर्मचारी स्तब्ध रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

2 किलोमीटर दूर जाकर बरामद हुआ नोजल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार कार का पीछा किया. लगभग 2 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप का नोजल बरामद हुआ, लेकिन चालक और कार का कोई सुराग नहीं मिला. पेट्रोल पंप संचालक ने कोतवाली हाथरस गेट में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा, “पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर कार और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.”

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

घटना का पूरा दृश्य पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है. पुलिस इस फुटेज की मदद से चालक की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है, और वे दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना पेट्रोल पंप संचालकों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है. सामाजिक प्रभावऐसी घटनाएं न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में विश्वास की कमी को भी उजागर करती हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चालक को पकड़ लिया जाएगा.