menu-icon
India Daily

IND vs ENG: DSP सिराज का कहर, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर भारत को जीत की दहलीज़ पर पहुंचाया!

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. सिराज ने इंग्लैंड की धरती पर पहली बार 6 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का चौथा पांच विकेट हॉल हासिल किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IND vs ENG Mohammed Siraj has his fourth Test five-wicket haul and his first in England

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. 31 वर्षीय सिराज ने 6/70 की शानदार गेंदबाजी के साथ अपने करियर का पहला टेस्ट पांच विकेट हॉल इंग्लैंड की धरती पर हासिल किया. 
उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 407 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिससे भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचने का मौका मिला.

मैच का रोमांचक मोड़

तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 400 रनों के पार पहुंच गई थी और हैरी ब्रूक व जेमी स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी ने भारतीय टीम को परेशान कर दिया था लेकिन सिराज ने अपनी रफ्तार और स्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. उनकी सटीक गेंदबाजी ने इस विशाल साझेदारी को तोड़ा और भारत को मैच में वापसी कराई. सिराज ने कहा, "यह मेरा पहला पांच विकेट हॉल इंग्लैंड में है, और मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं."

 

सिराज का टेस्ट रिकॉर्ड

यह सिराज का टेस्ट क्रिकेट में चौथा पांच विकेट हॉल है और इंग्लैंड के खिलाफ पहला. 38 टेस्ट मैचों में उन्होंने 31 की औसत से 108 विकेट लिए हैं, जिनमें से 80 से अधिक विकेट विदेशी धरती पर आए हैं. उनकी यह उपलब्धि उनकी मेहनत और निरंतरता का प्रमाण है. सिराज की गेंदबाजी ने न केवल इंग्लैंड को दबाव में ला दिया, बल्कि भारतीय प्रशंसकों में भी उत्साह जगा दिया.

भारत की जीत की उम्मीद

सिराज के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, जिससे भारतीय बल्लेबाजों के सामने जीत का स्पष्ट रास्ता बन गया है. क्रिकेट प्रेमी अब सिराज के इस प्रदर्शन को भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम पलों में गिन रहे हैं.