एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआत से ही भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. अपनी-अपनी टीन की परफॉर्मेंस पर दोनों ही एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रॉफी के 5वें और अंतिम मैंच में इंग्लैंड पर भारत की जीत के साथ ही एक बार फिर से वसीम जावर ने माइकल वॉन के मजे ले लिये.
तीन मोटे-मोटे तकियों को सिर के नीचे लगाए और खटिया पर लेटकर मैच का लुत्फ उठाते हुए भारत की जीत पर वसीम जाफर ने माइकल वॉन को टैग करते हुए लिखा, 'खटिया पर लेटकर मैच का मचा लेना. आप कैसा महसूस कर रहे हैं @MichaelVaughan 😆 '
Lying on a Baz having a ball, how about you @MichaelVaughan 😆 #ENGvIND https://t.co/HhaoGLXx4M pic.twitter.com/xERlee5Kzc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025
दोनों तरफ से एक दूसरे पर तंज की बौछार
पूरे मैच के दौरान दोनों पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की परफॉर्मेंस को लेकर एक-दूसरे पर तंज कसते रहे. एक दिन पहले इंग्लैंड की अच्छी स्थिति पर माइकल वॉन ने वशीम जाफर को टैग करते हुए लिखा था, 'दोपहर बाद @WasimJaffer14...उम्मीद है आप अच्छे होंगे.'
Afternoon @WasimJaffer14 .. Hope you are ok 👍
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) August 3, 2025
जमकर की सिराज की तारीफ
वसीम जाफर ने आखिरी विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत जिताने वाले मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आखिरी आदमी. मेरे लिए सिराज ही असली मैन ऑफ़ द सीरीज़ हैं. पांचों टेस्ट मैच एक ही गति के साथ खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज, ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में, जहां सभी टेस्ट मैच लंबे चले. सलाम है!'
इससे पहले मैनचेस्ट में भारत और इंग्लैड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था. उस वक्त भी वसीम जाफर ने माइकल वॉन के मजे लिए थे. एक समय जब लग रहा था कि इंग्लैंड मैच को आसानी से जीत जाएगा तब माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा था. क्या आज खेल समाप्त होगा?
Game to finish today ? #ENGvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 26, 2025
वहीं जब टीम इंडिया मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही तब वसीम जाफर ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- हाय माइकल, उम्मीद है तुम ठीक होगे.
Hi Michael, hope you're okay 😜 #ENGvIND https://t.co/FVkLHcLxW4 pic.twitter.com/DOFCGd0Az5
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 27, 2025
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि पांच मैचों की इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने क्रमश: दो-दो मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा. आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन करने के साथ टीम इंडिया इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही.
Last man standing. Siraj for me is the real man of the series. The only fast bowler to play all five test with the same intensity in majority batting friendly conditions where all the tests went the distance. Take a bow @mdsirajofficial 🙌🏻 #ENGvIND pic.twitter.com/gIUOkr6FLa
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2025