menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के ओवल टेस्ट हारते ही वसीम जाफर ने माइकल वॉन से फिर लिए मजे, पोस्ट देखकर हंसी नहीं रुकेगी

ट्रॉफी के 5वें और अंतिम मैंच में इंग्लैंड पर भारत की जीत के साथ ही एक बार फिर से वसीम जावर ने माइकल वॉन के मजे ले लिये.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Wasim Jaffer

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के शुरुआत से ही भारत के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बीच ट्विटर पर तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. अपनी-अपनी टीन की परफॉर्मेंस पर दोनों ही एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रॉफी के 5वें और अंतिम मैंच में इंग्लैंड पर भारत की जीत के साथ ही एक बार फिर से वसीम जावर ने माइकल वॉन के मजे ले लिये.

तीन मोटे-मोटे तकियों को सिर के नीचे लगाए और खटिया पर लेटकर मैच का लुत्फ उठाते हुए भारत की जीत पर वसीम जाफर ने माइकल वॉन को टैग करते हुए लिखा, 'खटिया पर लेटकर मैच का मचा लेना. आप कैसा महसूस कर रहे हैं  @MichaelVaughan 😆 '

दोनों तरफ से एक दूसरे पर तंज की बौछार

पूरे मैच के दौरान दोनों पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम की परफॉर्मेंस को लेकर एक-दूसरे पर तंज कसते रहे. एक दिन पहले इंग्लैंड की अच्छी स्थिति पर माइकल वॉन ने वशीम जाफर को टैग करते हुए लिखा था, 'दोपहर बाद @WasimJaffer14...उम्मीद है आप अच्छे होंगे.'

जमकर की सिराज की तारीफ

वसीम जाफर ने आखिरी विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत जिताने वाले मोहम्मद सिराज की  जमकर तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आखिरी आदमी. मेरे लिए सिराज ही असली मैन ऑफ़ द सीरीज़ हैं. पांचों टेस्ट मैच एक ही गति के साथ खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज, ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में, जहां सभी टेस्ट मैच लंबे चले. सलाम है!' 

इससे पहले मैनचेस्ट में भारत और इंग्लैड के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा था. उस वक्त भी वसीम जाफर ने माइकल वॉन के मजे लिए थे. एक समय जब लग रहा था कि इंग्लैंड मैच को आसानी से जीत जाएगा तब माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा था. क्या आज खेल समाप्त होगा?

वहीं जब टीम इंडिया मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रही तब वसीम जाफर ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- हाय माइकल, उम्मीद है तुम ठीक होगे. 

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि पांच मैचों की इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने क्रमश: दो-दो मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा. आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन करने के साथ टीम इंडिया इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में कामयाब रही.