menu-icon
India Daily

IND vs ENG 3rd Test: अपने घर में जडेजा का जलवा, इन दिग्गजों के क्लब में मारी एंट्री

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारतीय मैदानों पर 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड के साथ दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jadeja

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट टेस्ट में चल रहा है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन गेंदबाजी से कमाल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट झटके और भारतीय सरजमीं पर अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे होम ग्राउंड पर 200 विकेट पूरे करने वाले 5वें बॉलर बने हैं. 

1. रवींद्र जडेजा भारत में 200 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय

भारतीय पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट सबसे पहले अनिल कुंबले ने पूरे किए थे. वो 350 विकटों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम आर अश्विन है, जिन्होंने पहली पारी में 1 विकेट लेकर अपने घर में 357 विकेट पूरे किए हैं. तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 55 मैचों में 265 शिकार किए थे. चौथे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं, जिन्होंने 65 मैचों में 219 शिकार किए थे.

होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले- 63 मैचों में 350 विकेट
  2. आर अश्विन- 58 मैचों में 347 विकेट
  3. हरभजन सिंह- 55 मैचों में 265 विकेट
  4. कपिल देव- 65 मैचों में 219 विकेट
  5. रवींद्र जडेजा- 42 मैचों में 201 शिकार

रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है. वो 70 टेस्ट में 282, 197 वनडे में 220 और 66 टी20 मैचों में 53 शिकार कर चुके हैं. बल्ले से भी जडेजा ने कमाल किया और तीनों फॉर्मेट में कुल 6250 रन बनाए हैं.