IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट टेस्ट में चल रहा है. टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तीसरे दिन गेंदबाजी से कमाल किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 2 विकेट झटके और भारतीय सरजमीं पर अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे होम ग्राउंड पर 200 विकेट पूरे करने वाले 5वें बॉलर बने हैं.
भारतीय पिचों पर सबसे ज्यादा विकेट सबसे पहले अनिल कुंबले ने पूरे किए थे. वो 350 विकटों के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम आर अश्विन है, जिन्होंने पहली पारी में 1 विकेट लेकर अपने घर में 357 विकेट पूरे किए हैं. तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने 55 मैचों में 265 शिकार किए थे. चौथे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं, जिन्होंने 65 मैचों में 219 शिकार किए थे.
Sir Ravindra Jadeja is making records with both bat and ball.
— Hard Ball Cricket (@hardballcricket) February 17, 2024
- 500 first class wickets
- 200 test wickets in india#Jadeja #INDvENG pic.twitter.com/1TuF5ZbuUV
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है. वो 70 टेस्ट में 282, 197 वनडे में 220 और 66 टी20 मैचों में 53 शिकार कर चुके हैं. बल्ले से भी जडेजा ने कमाल किया और तीनों फॉर्मेट में कुल 6250 रन बनाए हैं.