राजकोट के राजा बने 'यशस्वी'


India Daily Live
2024/02/17 21:50:00 IST

बल्ले से मचाया धमाल

    भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने बल्ले से धमाल मचाया.

Credit: google

जड़ा शानदार शतक

    मैच की दूसरी पारी में यशस्वी ने 122 गेदों में ही शानदार शतक जड़ा.

Credit: google

सीरीज में सबसे ज्यादा रन

    इस शतक के बाद यशस्वी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

Credit: google

सबसे ज्यादा टेस्ट रन

    इसके साथ ही यशस्वी साल 2024 में भी सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Credit: google

मसल्स में खिचाव

    हालांकि शतक लगाने के बाद जश्न मनाने के दौरान उनके मसल्स में खिचाव आ गया. जिसके वजह से वो 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

Credit: google

दोहरा शतक

    यशस्वी इस टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

Credit: google

टेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू

    यशस्वी ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

Credit: google

3 टेस्ट शतक

    यशस्वी इन दौरान में 3 टेस्ट शतक के साथ 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

Credit: google
More Stories