IND vs ENG 3rd Test: इन दिनों राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट चल रहा है. 3 दिन का खेल पूरा हो गया है. जिसमें टीम इंडिया का जलवा दिखा. भारत ने पहले 2 दिन बल्लेबाजी में कमाल किया और बोर्ड पर 445 रन जड़े, फिर गेंदबाजी में धमाल मचाया और अंग्रेजों को पहली पारी में 319 रनों पर समेट दिया. पहले 2 दिनों तक खेल बराबरी पर था, लेकिन तीसरे दिन रोहित सेना ने 'बैजबॉल' की हवा निकाली और अंग्रेजों को बैकफुट पर धकेल दिया.
दरअसल, दूसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 207 रन बना लिए थे. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, यहां से इंग्लैंड 238 रन से पीछे थी. तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम के बैटर मैदान पर उतरे तो भारतीय गेंदबाजों ने खेल कर दिया. भारत ने 112 रनों के अंदर इंग्लैंड के 9 शिकार किए और उसे पहली पारी में 319 पर समेट दिया.
Siraj's four-fer and Jaiswal's hundred headlines a terrific day for India 👏 https://t.co/uNRzS8VZ65 | #INDvENG pic.twitter.com/EDun2bOsai
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 17, 2024
इंग्लैंड को 319 रनों पर आलआउट कने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और तीसे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 196 रन ठोक दिए. यशस्वी जायसवाल ने 104 रनों की बढ़िया पारी खेली. शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में 322 रनों की लीड है. आइए उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जिन्होंने तीसरे दिन भारत की पकड़ मजबूत कराई.
1. मोहम्मद सिराज- भारत किए तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 21.1 ओवरों में 84 रन देकर 4 बड़े विकेट निकाले. सिराज ने ओली पोप, बेन फोक्स, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन का विकेट लिया. जब भारत को विकेट की दरकार थी तो सिराज आगे आए, उन्होंने बुमराह का बखूबी साथ निभाया और इँग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर दिया.
2. कुलदीप यादव- आर अश्विन की गैरमौजूदगी में कुलदीप ने मोर्चा संभाला. उन्होंने तूफानी बैटिंग कर रहे बेन डकेत को 153 रनों पर चलता किया. इसके बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को खाता तक नहीं खोलने दिया. इस तरह इंग्लैंड को बैक टू बैक तीन झटके लगे और वह बैकफुट पर चली गई.
3. रवींद्र जडेजा- खेल के तीसरे दिन रोहित शर्मा ने जब जडेजा को गेंद थमाई तो वो भी कारगर रहे, उन्होंने 89 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. जडेजा ने 10 ओवरों में 51 रन दिए और 2 शिकार करते हुए अहम योगदान दिया. इंग्लैंड ने 224 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खोए थे और अगले 8 विकेट महज 95 रनों के भीतर गंवा दिए.
4. यशस्वी जायसवाल- गेंदबाजों के कमाल के बाद टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने गर्दा उड़ाया. उन्होंने वनडे स्टाइल में बैटिंग की और 133 गेंदों में 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. जासवाल ने 9 चौके और 5 छक्के ठोके. उनके अलावा शुभमन गिल ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह इन दोनों बल्लेबाजों ने खुलकर बैटिंग की और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.