menu-icon
India Daily

IND vs BAN: हाइट 6 फीट 4 इंच, अश्विन जैसा एक्शन, 21 साल के बॉलर को Team India ने भेजा बुलावा

Himanshu Singh: 21 साल के हिमांशु सिंह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. अब वो चेन्नई में 13 से 18 सितंबर के बीच टीम इंडिया के कैंप का हिस्सा होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वो भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी बेहतर कराने में मदद करेंगे.

auth-image
India Daily Live
Himanshu Singh
Courtesy: Twitter

Himanshu Singh: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है, जिसका आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. इस सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए बीसीसीआई ने 13 सितंबर से चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगाने का फैसला किया है. इसके लिए 21 साल के एक युवा ऑफ स्पिनर को बुलावा भेजा है. इस स्पिनर का एक्शन हूबहू दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की तरह है.

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.  कुल 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इन खिलाड़ियों की तैयारी बेहतर कराने के लिए BCCI ने 21 साल के ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को कैंप में बुलाया है. हिमांशु अंडर-16 और अंडर-23 लेवल पर मुंबई के लिए खेल चुके हैं.



कौन हैं हिमांशु

हिमांशु ऑफ स्पिनर हैं. उनकी हाइट 6 फीट 4 इंच है. बॉलिंग एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. वो अनंतपुर और बेंगलुरु में बीसीसीआई के 'उभरते खिलाड़ियों' के कैंप का हिस्सा रह चुके हैं, जहां इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम को काफी इंप्रेस किया था.
 
क्यों चर्चा में आए थे हिमांशु

21 साल के हिमांशु ने हाल ही में अलूर-1 ग्राउंड पर आंध्र के खिलाफ मैच में सिर्फ 74 रन पर 7 विकेट चटकाए थे. यह मुकाबला डॉ. (कैप्टन) के. थिमप्पाया मेमोरियल टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिसमें हिमांशु की जादुई गेंदबाजी की खूब तारीफ हुई थी. इससे पहले वो हिमांशु ने 2023-24 सीजन में अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में भी जलवा दिखाया. उन्होंने 8 मैच में 38 विकेट निकाले थे. खास बात ये है कि एक पारी में उन्होंने 4 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया था.

हिमांशु को क्यों बुलाया?

दरअसल, बांग्लादेश की टीम ने हाल में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर इतिहास रचा था. टीम ने अपने स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों के दम पर पाकिस्तान को उसी के घर में शिकस्त दी थी. उनके पास शानदार स्पिनर हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में स्पिन के सामने संघर्ष करते दिखे हैं. इसलिए हिमांशु सिंह को बुलाया है, ताकि स्पिन के खिलाफ तैयारी बेहतर हो सके.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.