UP T20 League 2024: इन दिनों उत्तर प्रदेश में यूपी टी20 लीग्स के दूसरे सीजन का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के लिए 4 टीमें तय हो चुकी हैं. इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स ने दमदार प्रदर्शन किया है. पूरे सीजन इस टीम का दबदबा दिखा. अपने 10 में से 8 मैच यह टीम जीत चुकी है, जबकि उसे सिर्फ 2 में हार मिली. 16 अंकों के साथ टीम नंबर एक पर है.
UP T20 League is ready for playoffs! Are you?#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺@UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/dF0YMft22Y
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 9, 2024
लखनऊ फाल्कंस ने दूसरा स्थान हासिल किया
लखनऊ फाल्कंस ने भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अपने 10 मैचों में लखनऊ ने 6 जीत और 4 हार के साथ 12 अंक हासिल किए हैं.
काशी रुद्रास तीसरे नंबर पर
काशी रुद्रस ने 10 मैचों में से उन्होंने 5 जीते और 5 हारे, जिससे उन्हें 10 अंक मिले. ये टीम तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है.
कानपुर सुपरस्टार्स ने प्लेऑफ में अंतिम स्थान हासिल किया
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम टीम कानपुर सुपरस्टार्स है, जिसने सोमवार को लखनऊ में गोरखपुर लायंस पर 7 विकेट की जीत के साथ अपना स्थान सुनिश्चित किया. टीम ने इस सीजन 10 में से 5 मैच जीते हैं, उसके पास कुल 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.39 है.
कब-कब हैं प्लऑफ के मैच
प्लेऑफ का पहला मैच मेरठ मावेरिक्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच 11 सितंबर को दोपहर तीन बजे से है, जबकि दूसरा प्लेऑफ मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से काशी रुद्रास और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा.