menu-icon
India Daily

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित! किसका कटेगा पत्ता?

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से होना है. कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले इस मैच में रोहित किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं, चलिए जानते हैं...

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
IND vs BAN Kanpur Test
Courtesy: Twitter

India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. 2 टेस्ट के बाद तीन टी20 मैच होना है. अभी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच बचा है, जो 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा. ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. यह मुकाबला 1 अक्टूबर तक चलेगा. माना जा रहा है कि सिर्फ एक बदलाव के साथ टीम इंडिया कानपुर टेस्ट खेल सकती है.

कानपुर में स्पिनर्स को मदद मिलना तय माना जा रहा है, क्योंकि यहां काली मिट्टी की पिच है. ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. ऐसा हुआ तो एक तेज गेंदबाज बाहर होगा. इसमें आकाशदीप या फिर मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.

कौन करेगा ओपनिंग?

अगर संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं.



मिडिल ऑर्डर

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को उतारा जाएगा. फिर विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा उतरेंगे. इसके बाद आर अश्विन, का नंबर आएगा. इन दिग्गजों को जगह मिलना तय है.

कानपुर टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया

2 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत हासिल की थी. अब कानपुर टेस्ट की बारी है, जिसमें रोहित शर्मा जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेंगे.