menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 39 की उम्र में लिया संन्यास

Steven Croft: 39 साल के स्टीवन क्रॉफ्ट ने पेशेवर क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. अब वो कोचिंग में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं.

India Daily Live
Steven Croft
Courtesy: Twitter

Steven Croft: इंग्लैंड क्रिकेट से एक बड़ी खबर है. घरेलू क्रिकेट में सालों से रनों की बारिश करने वाले स्टीवन क्रॉफ्ट ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 39 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.  क्रॉफ्ट लंकाशायर के अनुभवी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने करीब 2 दशक तक अपने क्लब के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है.

स्टीवन क्रॉफ्ट ने 2023 के समर के अंत में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट से संन्यास लिया था, इसस समर सीजन में वो केवल टी20 फॉर्मेट में खेल रहे थे। अब उन्होंने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है और लंकाशायर की कोचिंग स्टाफ में पूर्णकालिक रूप से शामिल होंगे.

19,183 रन बनाए और 199 विकेट लिए

क्रॉफ्ट ने अपना आखिरी मैच इवाइटैलिटी ब्लास्ट में ससेक्स के खिलाफ खेला था, यह क्वार्टर-फाइनल मैच था, जिसमें क्रॉफ्ट की टीम हार गई थी. यह उनके करियर का 600वां मैच था. उन्होंने 2005 में लंकाशायर के लिए डेब्यू किया था और अपने करियर में 19,183 रन बनाए, साथ ही अपनी ऑफ स्पिन से 199 विकेट भी हासिल किए हैं.

कप्तानी में जीता ये खिताब

क्रॉफ्ट ने साल 2011 में लंकाशायर के लिए खूब रन बनाए थे, जिसके दम पर टीम ने 77 साल बाद काउंटी चैंपियनशिप जीती थी. इसके 4 साल बाद, उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी करते हुए लंकाशायर को एजबेस्टन में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ फाइनल में जीत दिलाकर टी20 ब्लास्ट का पहला खिताब जिताया था.

क्रॉफ्ट के नाम ये रिकॉर्ड

क्रॉफ्ट ने जून 2006 से जुलाई 2018 के बीच लंकाशायर के लिए लगातार 148 टी20 मैच खेले, जो एक इंग्लिश रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर का अंत लंकाशायर के सबसे ज्यादा 5,486 टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया.



संन्यास का ऐलान करते हुए क्रॉफ्ट ने कहा, "मेरे बचपन का सपना था कि मैं लंकाशायर के लिए एक मैच खेलूं, लेकिन आखिरकार यह संख्या 600 हो गई. लगभग दो दशक तक क्लब के लिए खेलने के बाद, मैंने खिलाड़ी के रूप में संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैंने अपने सपनों को साकार किया और इससे भी अधिक पाया. इस सफर में बहुत सारी यादें और खास पल रहे हैं. 2011 में काउंटी चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए हमेशा खास रहेगा, और 2015 का टी20 ब्लास्ट खिताब भी एक अविस्मरणीय रात थी.

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक ने खूब तारीफ की

लंकाशायर के क्रिकेट निदेशक मार्क चिल्टन ने कहा, "स्टीवन ने लंकाशायर के लिए एक अविश्वसनीय करियर खेला है और वह क्लब के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहे हैं. उन्होंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी और उनका प्रदर्शन अपने आप में बेमिसाल है. स्टीवन जैसे खिलाड़ी बार-बार नहीं आते, और हम उनके अनुभव और कौशल को मैदान पर याद करेंगे. हालांकि, हम खुश हैं कि वह हमारे युवा खिलाड़ियों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे. पिछले 12 महीनों में उनकी कोचिंग में तेजी से विकास देखने को मिला है, और मैं उनके इस नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं.