menu-icon
India Daily

Rahmanullah Gurbaz ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले अफगानी बैटर बने

ICC ODI rankings: रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने 43 वनडे में 39.54 की औसत से 1661 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं.

India Daily Live
Rahmanullah Gurbaz
Courtesy: Twitter

ICC ODI rankings: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने इतिहास रच दिया है. वो अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिसने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है. गुरबाज ने हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है. गुरबाज अब आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं.

बता दें कि अफगानिस्तान ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-1 से जीती है. इस जीत में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का अहम योगदान रहा. गुरबाज ने 3 मैचों में 64.66 की औसत से 196 रन कूटे थे, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल रही.



खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 110 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे वनडे में भी गुरबाज ने 94 गेंदों पर 89 रन बनाए और अफगानिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम काबिज हैं.  उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर शुभमन गिल, चौथे पर विराट कोहली का नाम है. 5वें नंबर पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर हैं.