ICC ODI rankings: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने इतिहास रच दिया है. वो अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिसने आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है. गुरबाज ने हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है. गुरबाज अब आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान ने भी इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज 2-1 से जीती है. इस जीत में ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का अहम योगदान रहा. गुरबाज ने 3 मैचों में 64.66 की औसत से 196 रन कूटे थे, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल रही.
Movements galore in the ICC Men's Rankings as stars excel in the international arena 🎉
More ➡ https://t.co/hlrhgPfN2c pic.twitter.com/dsdrnNXAbY— ICC (@ICC) September 25, 2024Also Read
खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 110 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे वनडे में भी गुरबाज ने 94 गेंदों पर 89 रन बनाए और अफगानिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा
आईसीसी की ताजा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम काबिज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा, तीसरे पर शुभमन गिल, चौथे पर विराट कोहली का नाम है. 5वें नंबर पर आयरलैंड के हैरी टेक्टर हैं.