menu-icon
India Daily

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में धमाका करने वाले हैं R Jadeja, बनाएंगे यह 2 बड़े रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: रवींद्र जडेजा ने पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया था. भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. अब कानपुर टेस्ट जीतकर वो सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ravindra Jadeja
Courtesy: Twitter

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच अब से कुछ घंटे बाद कानपुर टेस्ट शुरू होगा. ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर रहने वाली है. जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था. जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाए थे, जबकि दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लिए थे.

पहला रिकॉर्ड

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास एक विकेट लेकर 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जडेजा के अभी 299 टेस्ट विकेट हैं और वह 300 विकेट से सिर्फ एक शिकार दूर हैं. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय बनेंगे. कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं.

दूसरा रिकॉर्ड

35 साल के जडेजा एक और धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. वो टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले वर्ल्ड के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसी के साथ जडेजा भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बनेंगे. यह उपलब्धि इससे पहले कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) ने हासिल की है.

आर जडेजा का टेस्ट करियर कैसा रहा है?

आर जडेजा टीम इंडिया के लिए अब तक 73 टेस्ट मैचों में 36.73 की औसत से 3122 रन बना चुके हैं. उनके नाम 4 शतक और 21 फिफ्टी भी हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 299 विकेट निकाले हैं. 42 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट इनिंग प्रदर्शन है. वो 13 बार 5 जबकि 2 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं.