menu-icon
India Daily

8वें टेस्ट में इस बल्लेबाज ने बना दिया World record, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Kamindu Mendis world record: श्रीलंका टीम के युवा क्रिकेटर कामिंडु मेंडिस का टेस्ट करियर अश्विसनीय रहा है. वो अपनी बैटिंग से बार-बार साबित कर रहे हैं कि वो भविष्य में श्रीलंकाई क्रिकेटर के सुपर स्टार बनने जा रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kamindu Mendis world record
Courtesy: Twitter

Kamindu Mendis world record: श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. गॉल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया. मेंडिस टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार 8 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के सऊद शकील के नाम था, जिन्होंने लगातार 7 टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर किया था. 

25  साल कामिंडु मेंडिस उस समय क्रीज पर आए जब श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत कर ली थी. दिनेश चांदीमल ने शतक जड़कर टीम को मजबूती दी और मेंडिस ने 52 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 306 रन बना लिए हैं.

2022 में डेब्यू फिर 2 साल बाद मिला मौका

श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 2022 में गॉल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी. फिर उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दो साल तक मौका नहीं मिला. 

बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड के खिलाफ बरसाए रन

साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कामिंडु को फिर से टेस्ट में मौका मिला था, सिलहट टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़े थे. फिर चटगांव टेस्ट में भी 92 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 113 रन बनाए, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में 74 और ओवल टेस्ट में 64 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 114 रन बनाए, और अब दूसरे टेस्ट में नाबाद 51 रन बनाकर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा है. 

डेब्यू से लेकर अब तक लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में 50+ स्कोर

  • 8 - कामिंडू मेंडिस*
  • 7 - सऊद शकील
  • 6 - बर्ट सुटक्लिफ
  • 6 - सईद अहमद
  • 6 - बेसिल बुचर
  • 6 - सुनील गावस्कर

कामिंडु मेंडिस

कामिंडु मेंडिस का टेस्ट करियर बेहद शानदार रहा है. 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में डेब्यू करने वाले मेंडिस ने अब तक 8 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 873 रन बनाए हैं. उनका औसत 79.36 रहा है, जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.