menu-icon
India Daily

Kanpur Test: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Kanpur Test: कानपुर में देर रात बारिश हुई, जिसकी वजह से टॉस में देरी हुई. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. 

India Daily Live
Kanpur Test: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Courtesy: Twitter

Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. टॉस 9 बजे होना था, लेकिन बारिश के चलते इसमें देरी हुई. भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है. कानपुर में आज 93 फीसदी बारिश की आशंका है, हालांकि अभी वहां मौसम साफ है. पिच से कवर हटा लिए गए हैं. 

ग्रीन पार्क में काली मिट्टी की पिच तैयार की गई है. जिस पर यह मैच हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पेसर्स के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलेगी. इसके बाद भी भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. जो टीम चेन्नई में जीतकर आ रही उसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

कानपुर टेस्ट में पहले दिन के सेशन

पहला सत्र - 10:30 - 12:30 PM
लंच 12:30 - 13:10 PM
दूसरा सत्र - 13:10 - 15:10 PM
चाय - 15:10 - 15:30 PM 
तीसरा सत्र - 15:30 - 17:30 PM 

अतिरिक्त 30 मिनट जोड़े जा सकते हैं.

 

 

क्या बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा 'पिच में नमी है और थोड़ी घास भी. ऐसे में हम 3 तेज गेंदबाजों को कंडीशंस का फायदा उठाने का मौका देना चाहते हैं. वहीं, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा- 'हम भी बैटिंग करना चाहते थे,' उनकी टीम में दो बदलाव हुए हैं. 

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. फिलहाल भारत 1-0 से आगे है. अब कानपुर टेस्ट जीतकर वो सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगा.

बांग्लादेश- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद 

भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज