Dhoni Video Viral: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी बाइक से धुआं भी निकल रहा है. माही यू-टर्न लेते हुए चप्पल पहनकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. करीबी दोस्तों के साथ अमेरिका में छुट्टियां बिताने के बाद धोनी रांची लौट आए हैं.
रांची पहुंचकर महेंद्र सिंह धोनी कूलम कूलम अंदाज में घर का आनंद ले रहे हैं. इस वीडियो में धोनी बड़े ही शांत स्वभाव में नजर आ रहे हैं. धोनी का यह वीडियो उनके रांची पहुंचने के बाद आया है.
धोनी के बाइक चलाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं. रांची लौटने पर धोनी के लोकल फैंस बहुत ही खुश हैं. धोनी की आम स्टाइल से सभी लोग प्रभावित हैं.
Thala Dhoni back in Ranchi and reunited with his bike 💛#MSDhoni #WhistlePodu
🎥 Epic_g7/IG pic.twitter.com/6arv5C5QNF— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) September 27, 2024Also Read
धोनी जो बाइक चला रहा है वह धुआं दे रही है. वीडियो में साफ देखा सकता है कि जब धोनी टी प्वाइंट पर आकर यू टर्न लेते हैं और बाइक के पीछे का हिस्सा दिखता है तो साइलेंसर से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. कई यूजर्स बाइक से धुआं निकलने को लेकर कह रहे हैं कि शायद बहुत दिनों से माही ने बाइक नहीं चलाई थी. कई दिनों से खड़े-खड़े बाइक
धोनी के आईपीएल खेलने पर अभी भी सवाल बना हुआ है. पिछले साल ही उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी. इस साल वह आईपीएल में चेन्नीई की ओर से खेंलेगे या नहीं मेगा ऑक्शन में इस बात का खुलासा हो जाएगा. उ
इस बात को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) अपने दिग्गज कप्तान को बरकरार रखेगी या फिर अगर वह आईपीएल का एक और सीजन खेलने का फैसला करते हैं तो नीलामी पूल में प्रवेश करेंगे.