IND vs BAN 2nd Test: 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू होने वाला टेस्ट बारिश से प्रभावित हो सकता है. 5 दिनों तक चलने वाले इस टेस्ट के दौरान 4 दिन का बारिश अलर्ट है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के चलते, बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी
टेस्ट मैच का आगाज 27 सितंबर से होगा, जो 1 अक्टूबर तक चलेगा. मौसम विभाग ने पहले दिन यानी 27 सितंबर को हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा, शनिवार से सोमवार तक भी बारिश की संभावना बनी रहेगी, और इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में माना जा रहा है कि मैच का मजा किरकिरा होने वाला है.
यलो अलर्ट जारी
पूर्वी उत्तर प्रदेश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 24 और 25 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी और 26 और 27 को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 28 और 29 सितंबर को आंधी-पानी भी आ सकता है.
क्यों होगी बारिश?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दो चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं, इनमें से एक उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के समीप है, जबकि दूसरा दक्षिण चीन सागर से आया उष्णकटिबंधीय अवशेष है, जो अब पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है.
कानपुर टेस्ट के लिए ऐसा है भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल