menu-icon
India Daily

Ind vs Pak Sultan Of Johor Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबला 3-3 से रहा ड्रा, भारतीय जूनियर्स की शानदार वापसी

भारत बनाम पाकिस्तान, सुल्तान जोहोर कप हाइलाइट्स: भारत और पाकिस्तान ने मलेशिया के जोहोर बाहरु में सुल्तान जोहोर कप मैच में 3-3 से रोमांचक ड्रॉ के बाद जीत साझा की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ind vs Pak
Courtesy: Social Media

Ind vs Pak Sultan Of Johor Cup 2025: मलेशिया के जोहोर बह्रू में खेले गए जोहोर सुल्तान कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की अंडर-21 हॉकी टीमें 3-3 की रोमांचक बराबरी पर रुक गईं. तमाम दाया हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच ने दर्शकों को अंतिम क्षण तक बांधे रखा. शुरुआती झटकों के बावजूद भारतीय जूनियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कर लिया. 

मैच की शुरुआत पाकिस्तान के पक्ष में रही. पहले हाफ में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत को 2-0 से पीछे धकेल दिया. पाकिस्तानी हमलावरों ने भारतीय डिफेंस को छकाते हुए दो शानदार गोल दागे, जिससे भारतीय खेमे में चिंता की लकीरें खिंचने लगीं. हालांकि, तीसरे क्वार्टर के अंतिम चरण में भारतीय टीम ने हार नहीं मानी. अराईजीत सिंह हुंडल ने पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर को 1-2 कर दिया. यह गोल न केवल स्कोर में कमी लाया, बल्कि भारतीयों में जोश का संचार भी कर गया.

चौथे क्वार्टर में भारत की वापसी और भी प्रभावशाली रही. शुरुआती मिनटों में सौरभ आनंद कुशवाहा ने एक उलझे हुए हमले के दौरान गेंद को जाल में डालकर बराबरी हासिल कर ली. यह गोल भारतीयों के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसके ठीक बाद, मानमीत सिंह ने करीबी दूरी से गेंद को धकेलते हुए भारत को 3-2 से आगे कर दिया. भारतीय फॉरवर्ड्स की तिकड़ी ने पाकिस्तानी डिफेंस को चीरते हुए दर्शकों को उत्साह के चरम पर पहुंचा दिया. मानमीत का यह गोल टीम की मेहनत और रणनीति का बेहतरीन नमूना था.

अंतिम क्षणों में भारत ने किया जोरदार हमला

लेकिन हॉकी का रोमांच यहीं थमने वाला नहीं था. मैच के अंतिम क्षणों में पाकिस्तान ने जोरदार जवाबी हमला बोला. उनके तेजतर्रार फॉरवर्ड ने भारतीय गोलकीपर को चकमा देकर बराबरी का गोल कर लिया, जिससे स्कोर 3-3 हो गया. दोनों टीमें थकान के बावजूद मैदान पर आग उगल रही थीं, लेकिन समय की कमी ने किसी को भी विजेता बनने का मौका नहीं दिया.

भारतीय कोच जेपी सिंह ने मैच के बाद कहा, हमारी टीम ने विपरीत परिस्थितियों में शानदार चरित्र दिखाया. यह ड्रॉ हमें आगे की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान ने भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सच्चा हॉकी मुकाबला था. जोहोर सुल्तान कप, जो अंडर-21 स्तर का प्रमुख टूर्नामेंट है, में भारत का लक्ष्य खिताब बरकरार रखना है. पिछले संस्करण में भारत ने कनाडा को हराकर ट्रॉफी जीती थी और इस बार भी वे मजबूत दावेदार बने हुए हैं.