Rohit Sharma-Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास लेने की अफवाहें जोरों पर थीं. ऐसे में अब भारतीय कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है. भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इस दौरे से पहले यह चर्चा थी कि यह सीरीज रोहित और विराट का आखिरी वनडे दौरा हो सकता है.
राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनकी मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत की संभावनाएं बढ़ेंगी.
शुक्ला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "रोहित और विराट का वनडे टीम में होना हमारे लिए बहुत फायदेमंद है. दोनों शानदार बल्लेबाज हैं और इनके रहते हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं. यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी बिल्कुल गलत है. संन्यास का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए."
इस दौरे से पहले चयन समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई थी लेकिन अब अगले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तानी सौंपी गई है. विश्व कप अभी दो साल दूर है और चयन समिति चाहती है कि गिल को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार होने का पर्याप्त समय मिले.
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. पूरी भारतीय टीम 15 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. यह दौरा दोनों खिलाड़ियों के लिए खास है क्योंकि मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका होगा.