menu-icon
India Daily

IND W vs NZ W Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड की होगी टक्कर, करो या मरो जैसे मुकाबले को कैसे देखें लाइव?

Women's World Cup 2025, IND W vs NZ W Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला वर्ल्ड कर 2025 का अहम मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को लाइव कब और कैसे देख सकते हैं.

India vs New Zealand Women
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, IND W vs NZ W Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमें 23 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक रोमांचक और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है क्योंकि इसकी विजेता सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की ओर कदम आगे बढ़एगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे की टक्कर होगी. 

भारतीय महिला टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की थी. उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन हार ने उनकी राह मुश्किल कर दी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में केवल बांग्लादेश को हराया है. उनके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए और दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 

भारत को है नेट रन रेट का फायदा

भारत की स्थिति न्यूजीलैंड की तुलना में थोड़ी बेहतर है क्योंकि उनका नेट रन रेट +0.526 है, जबकि न्यूजीलैंड का नेट रन रेट -0.245 है. इस वजह से भारत को इस मैच में हल्की बढ़त मिल सकती है. टूर्नामेंट में बांग्लादेश पहले ही बाहर हो चुका है और माना जा रहा है कि पाकिस्तान और श्रीलंका भी जल्द बाहर हो जाएंगे.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमें अब तक 57 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने 34 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 22 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लगता है, लेकिन भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.

कब और कहां होगा यह मुकाबला?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच गुरुवार, 23 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी और इसके लिए टॉस 2:30 बजे होने वाला है.

कैसे देखें लाइव?

भारत में इस रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. अगर आप टीवी पर मैच नहीं देख सकते, तो जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.