वनडे क्रिकेट में चेज करते हुए जीत में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज


Praveen Kumar Mishra
2025/10/25 15:10:54 IST

टॉप-5 बल्लेबाज

    क्रिकेट के रोमांचक पलों में कुछ बल्लेबाजों ने असंभव लक्ष्यों को हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. आइए जानें ODI चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की कहानी.

Credit: @BCCI

ODI चेज का रोमांच

    वनडे क्रिकेट में रन चेज करना हमेशा रोमांचक होता है. जब बल्लेबाज बड़े लक्ष्य को हासिल करता है, तो वह इतिहास रच देता है. ये हैं वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऐसा कारनामा किया.

ग्लेन मैक्सवेल

    2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बनाए. 277 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता.

Credit: X

शेन वॉटसन

    2011 में बांग्लादेश के खिलाफ शेन वॉटसन ने 96 गेंदों में नाबाद 185 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया ने 229 रनों का लक्ष्य 9 विकेट से जीता.

Credit: X

एमएस धोनी

    2005 में श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 145 गेंदों में नाबाद 183 रन बनाए. भारत ने 299 रनों का लक्ष्य 6 विकेट से हासिल किया.

Credit: @BCCI

विराट कोहली

    2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 148 गेंदों में 183 रन बनाए. भारत ने 330 रनों के विशाल लक्ष्य को 6 विकेट से जीता.

Credit: @BCCI

मार्लन सैमुअल्स

    2016 में वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 146 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए. 283 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीता.

Credit: X
More Stories