IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में भारत को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. पहले पर्थ और फिर एडिलेड में मिली हार के बाद अब सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे में भारत के पास अपनी साख बचाने का आखिरी मौका है. इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. पार्थिव का मानना है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए थी.
पार्थिव पटेल ने अपनी नाराजगी दिखाई और बताया कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज को बाहर रखने का फैसला भारत को भारी पड़ रहा है. उन्होंने साफ कहा कि भारत को अपनी बल्लेबाजी की गहराई पर ज्यादा भरोसा करने की बजाय गेंदबाजी में संतुलन लाने की जरूरत है. कुलदीप मिडिल ओवर्स में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते थे.
पर्थ और एडिलेड में भारत ने तीन तेज गेंदबाजों हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ उतरने का फैसला किया. स्पिन विभाग में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया लेकिन ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड वनडे में स्टार स्पिनर एडम जैंपा को शामिल किया, जिन्होंने 4 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता.
पार्थिव ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "अगर आपका टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो जाता है, तो यह खेल का हिस्सा है. आप इसके लिए बल्लेबाजी में ज्यादा खिलाड़ी नहीं जोड़ सकते. जीत के लिए सही संतुलन जरूरी है. भारत ने दोनों वनडे में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों और तीन ऑलराउंडरों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया, जिससे बल्लेबाजी तो गहरी हुई, लेकिन गेंदबाजी कमजोर पड़ गई."
पार्थिव ने सुझाव दिया कि सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे में कुलदीप को जरूर खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "कुलदीप मिडिल ओवर्स में विकेट निकाल सकते हैं, जो भारत को इस सीरीज में चाहिए. हमें अपनी टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी पर भरोसा करना होगा और गेंदबाजी में विविधता लानी होगी."