menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो बार डक पर ऑउट हुए विराट कोहली, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी का दिया 'गुरुमंत्र'

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल सके. पहले मुकाबले में भी कोहली जीरो पर ऑउट हो गए थे और ऐसे में अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए अहम सलाह दी है.

mishra
Virat Kohli
Courtesy: X

IND vs AUS, Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है. लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद कोहली की फॉर्म चर्चा का विषय बन गई है. भारत ने यह तीन मैचों की सीरीज पहले ही गंवा दी है लेकिन कोहली की फॉर्म और उनके वनडे करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए एक खास सलाह दी है.

एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली सिर्फ चार गेंदों में शून्य पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की इनस्विंग गेंद ने कोहली को LBW कर पवेलियन भेज दिया. इससे पहले पर्थ में भी कोहली आठ गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए थे. उनके वनडे करियर में यह पहला मौका है जब वह लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस प्रदर्शन ने न केवल प्रशंसकों को निराश किया है बल्कि उनके भविष्य को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

इरफान पठान ने दी खास सलाह

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोहली की फॉर्म को लेकर बात की और उन्हें सलाह दी कि वह बल्लेबाजी में जल्दबाजी से बचें. इरफान ने कहा, "दो मैच दो बार शून्य. ऐसा कोहली के साथ पहले कभी नहीं हुआ. यह दबाव प्रैक्टिस की कमी या कुछ और हो सकता है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं लेकिन कोहली को इससे प्रभावित होने से बचना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "कोहली को जल्दी रन बनाने की बेताबी से बचना होगा. उन्हें अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहिए. अगर वह क्रीज पर समय बिताएंगे, तो रन जरूर आएंगे. कोहली को वनडे क्रिकेट बहुत पसंद है और वह इसमें हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बस उन्हें धैर्य रखने की जरूरत है."

रोहित शर्मा ने दिखाया अपना अनुभव

जहां कोहली की फॉर्म चिंता का विषय रही वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में 73 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. शुभमन गिल और कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने पारी को संभाला और अपनी अनुभवी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उनकी इस पारी ने एक बार फिर साबित किया कि वह टीम के लिए कितने अहम हैं.