menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका! सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें कहां पर होगा मुकाबला

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह बना ली है. भारत के लिए चौथा स्थान पक्का हो गया है और ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर भारत सेमीफाइनल में किस टीम का सामना करने वाला है.

mishra
Team India
Courtesy: @BCCIWomen

Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत 53 रनों की शानदार जीत ने भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं. हालांकि, अब सवाल यह है कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम से होगा? 

ग्रुप स्टेज में अब तक की स्थिति को देखें तो ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 11 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बनी. हालांकि, सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में अभी एक-एक मैच और खेलना है. इन आखिरी मैचों के नतीजे कुछ हद तक सेमीफाइनल के मुकाबलों को प्रभावित कर सकते हैं. 

भारत ने पक्का किया चौथा स्थान

भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत भी लेता है, तो उसके 8 अंक होंगे लेकिन इससे उसकी पॉइंट्स टेबल में स्थिति नहीं बदलेगी और वह चौथे स्थान पर ही रहेगा. इसका मतलब है कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला टॉप रैंकिंग वाली टीम से होगा. अब यह टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, यह 25 अक्टूबर को होने वाले ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के बाद तय होगा.

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में कौन बनेगा नंबर 1

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला आखिरी ग्रुप मैच पॉइंट्स टेबल के शीर्ष स्थान के लिए निर्णायक होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाता है, तो वह 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर बना रहेगा लेकिन अगर साउथ अफ्रीका जीत हासिल करती है, तो उसके 12 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर पहुंच सकती है. 

भारत का सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में चौथे स्थान की भारतीय टीम का सामना पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम से होगा. यह टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से कोई एक होगी, जो 25 अक्टूबर को होने वाले ग्रुप मैच के बाद तय होगा.

दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा, जिसमें पॉइंट्स टेबल की दूसरी और तीसरी रैंक वाली टीमें आमने-सामने होंगी. यानी इंग्लैंड का मुकाबला या तो साउथ अफ्रीका से होगा या फिर ऑस्ट्रेलिया से, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टॉप दो टीमें कौन सी रहती हैं.