IND vs AUS, Gautam Gambhir-Rohit Sharma: एडिलेड वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी आलोचनाओं को बल्ले से जवाब देते हुए 73 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने मजाकिया अंदाज में रोहित के रिटायरमेंट की अफवाहों पर चुटकी ली, जिसने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. पर्थ वनडे में मात्र 8 रन बनाकर आलोचनाओं का सामना करने वाले रोहित शर्मा ने एडिलेड में धैर्य और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर उन्होंने 97 गेंदों में 73 रन बनाए. यह उनकी 2015 के बाद सबसे धीमी वनडे अर्धशतकीय पारी थी, जो 74 गेंदों में पूरी हुई. रोहित ने पिच की मुश्किल परिस्थितियों को समझते हुए समझदारी से बल्लेबाजी की और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ 118 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इस साझेदारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा.
मैच के बाद गौतम गंभीर ने रोहित के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बात की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गंभीर ने हंसते हुए कहा, “रोहित सबको लग रहा था कि आज तेरा फेयरवेल मैच था, एक फोटो तो खिंचवा ले.” यह मजाक रिटायरमेंट की उन अफवाहों पर था, जो पर्थ में खराब प्रदर्शन के बाद शुरू हुई थीं. रोहित ने भी इस मजाक का जवाब हंसी-मजाक में दिया, जिससे प्रशंसकों को यह पल बेहद पसंद आया.
रोहित की इस पारी ने न सिर्फ उनकी फॉर्म को दर्शाया बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम किया. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1,000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. यह उपलब्धि उनके शानदार करियर का एक और सबूत है. रोहित और अय्यर की शानदार साझेदारी के बावजूद भारत 265 रनों के लक्ष्य को बचा नहीं सका और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.
38 साल की उम्र में भी रोहित शर्मा की नजर 2027 वनडे विश्व कप पर टिकी है. हर अच्छी पारी के साथ वह यह साबित कर रहे हैं कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. एडिलेड में उनकी इस पारी ने न सिर्फ आलोचकों को जवाब दिया बल्कि प्रशंसकों को यह भरोसा भी दिलाया कि 'हिटमैन' अभी रुकने वाला नहीं है.